दूध खड़े होकर जबकि पानी बैठकर पीना चाहिए, वजह जानकर हिल जाएगा दिमाग

news

हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि दूध हमेशा खड़े होकर पीना चाहिए जबकि पानी हमेशा बैठकर पीना चाहिए. इससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं और सेहत दूरूस्त रहती है.

आयुर्वेद में खाने-पीने को लेकर कई तरह के टिप्स दिए गए हैं जिनको फॉलो करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. कुछ लोगों को देखा जाता है कि दूध पीने के बाद उनके पेट में गैस बनने लगती है, वहीं कुछ लोगों का पेट फूलने लगता है. इसकी असल वजह आपका खाना खाने का गलत तरीका हो सकता है जिसकी वजह से इन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि दूध हमेशा खड़े होकर ही पीना चाहिए और पानी हमेशा बैठकर ही पानी पीना चाहिए.

इसलिए बैठकर पीना चाहिए पानी

हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी को भी शख्स को पानी बैठकर ही पीना चाहिए क्योंकि बैठकर इस तरह पानी पीने से खून में खतरनाक कैमिकल नहीं घुलते हैं और इससे खून भी साफ हो जाता है. इसके साथ ही हमें खाना खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए और कभी भी एक साथ ढेर सारा पानी नहीं पीना चाहिए. इसके बजाए हमें थोड़ा – थोड़ा करके पानी पीना चाहिए.

कुछ लोगों में देखा जाता है कि दूध पीने के बाद उनका हाजमा काफी गड़बड़ रहता है. कई लोगों को दूध पीने के बाद पेट में गैस की दिक्कत होती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हमें रोज खड़े होकर ही दूध पीना चाहिए. इसके साथ दूध को हमेशा हल्का गर्म करके भोजन करने के 2 घंटे बाद पीना चाहिए. इससे आपके घुटने दूरूस्त रहते हैं और यह मांसपेशियों को ज्यादा फायदा पहुंचेगा. इससे दिल की सेहत ठीक रहती है और ब्लड प्रेशर भी सही रहता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*