मंत्री गजेंद्र सिंह: गहलोत सरकार चुने गए विधायकों को भेड़ बकरियों की तरह हांककर कर रही है जासूसी

गहलोत सरकार
गहलोत सरकार

राजस्थान में सियासी घमासान जारी है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह सेखावत  ने आरोप लगाया कि जैसलमेर के होटल में बंद विधायकों के फ़ोन टैपिंग, इंटरकॉम टैपिंग, होटल में मोबाईल जैमर लगाया जा रहा हैं। चुने हुए विधायकों को भेड़ बकरियों की तरह हांक कर, डरा – धमका कर, निगरानी में रख कर, उनकी जासूसी कर कौन से लोकतंत्र को बचाने की नौटंकी कर रहें हैं गहलोत जी ?

भाजपा नेता को दरोगा ने जड़ा थप्पड़, घसीट कर ले गया थाने, जानें क्या था मामला

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘जैसलमेर के होटल में बंद विधायकों के फ़ोन टैपिंग, इंटरकॉम टैपिंग, होटल में मोबाईल जैमर लगाना…गहलोत जी, इतना भय?!! इतना अविश्वास?!!गहलोत जी, इतना भय?!! इतना अविश्वास?!!’

उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा कि अगर अगर आपस में इतना अविश्वास है तो एक बात स्पष्ट है कि राजस्थान में सरकार का कोई अस्तित्व नहीं है। यहां सिर्फ गहलोत जी के सत्ता लालच में तानाशाही चल रही है!!

लुटेरी दुल्हन: पहले पति से 1 करोड़ ठगे, दूसरे से 45 लाख तीसरे के साथ शादी कर गई कैलिफोर्निया, जानिए पूरी कहानी

इस बीच सचिन पायलट गुट की ओर से गहलोत कैंप पर आरोप लगाया कि जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में जो विधायक और मंत्री रुके हुए हैं, उनका फोन टैप किया जा रहा है। ये दावा करते हुए कुछ कागज भी जारी किए गए हैं।

सचिन पायलट के गुट की ओर से दावा किया गया कि होटल सूर्जगढ़ में 4 जैमर लगाए गए हैं। होटल में रिसेप्शन ही जगह एक ऐसी जगह है जहां से फोन पर बात करना संभव है। सूत्रों के मुताबिक , हर संदिग्ध विधायकक पर नजर रखी जा रही है कि वो किससे बात कर रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*