शरारती तत्वों ने नौगांव में मस्जिद की मीनार को गिराया, फिजां खराब करने की कोशिश

विक्रम सैनी
यूनिक समय, छाता (मथुरा)। छाता क्षेत्र के गांव नौगांव में शरारती तत्वों ने एक मस्जिद पर लगी चार मीनारों में से दो मीनारों को तोड़कर फिजां को खराब करने की कोशिश की। एक मीनार को तोड़कर नीचे गिरा दिया तो दूसरी को क्षतिग्रस्त कर दिया। मीनारों को क्षतिग्रस्त किए जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।

मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद की ओर पहुंचने लगे। तनाव की सूचना मिलते ही कई थानों का फोर्स, पीएसी और खुफिया विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मीनारों का बनाने के लिए सहमति हो गई है। शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।बताते चले कि गांव नौगांव पांच सौ से सात सौ के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों की आबादी है ।

गांव के बाहर मस्जिद बनी है। रात को कोई नहीं रहता है। मौका पाते ही रात को शरारती तत्वों ने फिजां खराब करने के मकसद से मस्जिद की एक मीनार को क्षतिग्रस्त कर दिया और दूसरी मीनार को नीचे गिरा दिया । बुधवार की सुबह कुछ लोग मस्जिद की तरफ गए तो वह मीनारों को क्षतिग्रस्त देख हैरत में पड़ गए। इस बात की खबर मुस्लिम समुदाय के बीच पहुंच गई। लोगों की भीड़ मस्जिद के आसपास एकत्रित हो गई । लोगों में आक्रोश मुखर होने लगा। गया ।

आस पड़ोस के गांवों से मुस्लिम समुदाय के लोग भी घटना स्थल पर पहुंचने लगे। तनाव की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण श्रीचंद ,सीओ छाता जितेंद्र सिंह, छाता कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी और खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ कई थानों का पुलिस फोर्स और भारी मात्रा में पीएसी के जवान घटना स्थल पहुंच गए । पुलिस और पीएसी के जवानों ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव में पैदल मार्च किया। छाता कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि मुस्लिम समुदाय की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है। फिलहाल मस्जिद की मीनारों को दुबारा से बनवाया जा रहा है।
२२

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*