बीएसए कॉलेज में मनाया मिशन शक्ति कार्यक्रम, महिलाएं आत्मसम्मान के लिए कोई न कोई रोजगार या जॉब करें

कार्यालय संवाददाता
मथुरा। उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया की अध्यक्षता में बीएसए इंजीनियर कॉलेज के सभागार में मिशन शक्ति  अन्तर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषण अभियान अन्तर्गत चार महिलाओं की गोद भराई की और अन्नप्राशनअन्तर्गत चार बच्चों को लाभान्वित किया। इसी क्रम में सैम बच्चों की श्रेणी से बाहर आये बच्चे कृष्णा, देव तथा मैम बच्चों की श्रेणी से बाहर होकर स्वस्थ्य होने वाले बच्चे निकिंता और नक्क्ष को खीर खिलाई।

सदस्य रामसखी कठेरिया ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन वितरण किये गये हैं, जिससे वह आधुनिक तकनीकों से तथा सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन मानस को लाभ दिलायेंगे। उन्हें जागरूक करेंगे। संचालन करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्रा ने  बताया कि मथुरा में 2086 स्मार्ट फोनों का वितरण किया जा रहा है । पोषण वाटिका की 421 इकाइयों से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीडीपीओ एवं एनजीओ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संभव अभियान और ड्राई राशन पात्र महिलाओं को दिया जा रहा है। इस बार मिशन शक्ति के अन्तर्गत योगा को जोड़ा गया है, जिससे महिलायें स्वस्थ्य रहेंगी।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़ ने कहा कि अपने हेल्थ एवं न्यूटेज्शन का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि गर्भावस्था से ही बच्चों का विकास होने लगता है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि आत्मसम्मान के लिए कोई न कोई रोजगार या जॉब करें तथा जागरूक एवं सावधान रहें।

इस अवसर पर जिला पंचायतीराज अधिकारी किरन चौधरी, डीएसटीओ अजया चैधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी, एसीएमओ डॉ. दिलीप कुमार, एसीएमओ डॉ. आलोक कुमार, बीएसए, डॉ. चारू जैन आदि ने भाग लिया

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*