आईफोन चार्जिंग पर लगाकर बाथटब में नहा रही थी मॉडल, फोन टब में गिरा और करंट से मौत

मॉस्को। रूस की एक मॉडल की दर्दनाक मौत का कारण उसका आईफोन बन गया. इस मॉडल ने बाथटब में नहाने के दौरान अपना फोन चार्जिंग पर लगाया था और लेटकर उसका इस्तेमाल कर रही थी। इसी दौरान फोन हाथ से छूटकर पानी में गिर गया और बिजली का तेज झटका लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 24 वर्षीय मॉडल ओलेसा सेमेनोवा रूस शहर में अपनी एक दोस्त के साथ रह रहीं थीं. मंगलवार को जब उनकी दोस्त घर पहुंची तो उन्हें लगा कि ओलेसा बाहर गयी हुई है। हालांकि जैसे ही वे बाथरूम में घुसी तो उसके होश उड़ गए. दोस्त दारिया ने बताया कि ओलेवा पूरी तरह पीली पड़ गयी थी और वह सांस भी नहीं ले रही थी। मैं बुरी तरह घबरा गयी और पुलिस को फोन किया. मैंने उसे छू कर देखने की कोशिश की तो मुझे भी बिजली का झटका लगा. उसका फोन पानी में पड़ा था और चार्जिंग पर लगा हुआ था।

बिजली के झटके से हुई मौत
जांच में सामने आया है कि ओलेवा की मौत करंट लगने से ही हुई है. ओलेवा ने फोन चार्जिंग के लिए जिस सॉकेट का उपयोग किया था वो मेन लाइन थी और उनका आईफोन-8 पानी में गिर गया था. ओलेवा अक्सर बाथटब में बैठकर वीडियो बनाया करती थी और इसी दौरान शायद ये हादसा भी हुआ.

जानकारों के मुताबिक अगर सॉकेट मेन लाइन का नहीं होता तो शार्ट सर्किट के बाद ओलेवा की जान बच सकती थी. फोन बंद हो सकता था लेकिन वाटरप्रूफ होने के चलते वह काफी देर तक ऑन ही रहा और चार्जर भी काम करता रहा. रूस में ही इससे पहले 15 साल की लड़की अन्ना भी बाथरूम में फोन के जरिए बिजली का झटका लगने से मारी गयी थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*