मथुरा जिले में 31 लाख से अधिक वृक्ष लगेंगे, वृंदावन कुंभ मेला क्षेत्र से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। प्रदेश के ऊर्जा मंंत्री श्रीकान्त शर्मा ने पर्यावरण दिवस पर कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक वृन्दावन क्षेत्र एवंं देवराह बाबा घाट के निकट वृक्षारोपण किया।

ऊर्जा मंंत्री ने पर्यटन सुविधा केन्द्र सभागार में अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण के संबंध में बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि प्रत्येक वृक्षों की देखभाल के साथ-साथ समय पर पानी दिया जाये। ऊर्जामंंत्री ने कहा कि क्षेत्रों की मिट्टी के अनुसार संबंधित वृक्ष लगायें। ज्यादा से ज्यादा पीपल, बरगद, कदम्ब, फलदार, छायादार आदि वृक्ष लगायें, जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहता है। प्रकृति के अनुसार ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में लोगों के लिए पैदा करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि फलदार पेड़ जीवों के लिए आवश्यक होते हैं। मथुरा- वृन्दावन के बन्दरों के लिए एक जीवन रूपी साबित होते हैं। श्रीकान्त शर्मा ने डीएफओ से जानकारी ली कि जनपद मथुरा को शासन द्वारा कितने वृक्षों का लक्ष्य मिला है। किन-किन विभागों द्वारा कितने-कितने वृक्ष लगाये जाने हैं। डीएफओ रजनीकान्त ने अवगत कराया है कि मथुरा जिले का लक्ष्य 3112103 वृक्ष लगाये जाने का मिला है।

ऊर्जामंत्री ने डीएफओ को निर्देश दिये कि वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे।ं तत्काल प्रभाव से संबंधित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस से मिलकर कब्जा मुक्त करायें। उन्होंने कहा कि नन्दगांव, बरसाना, गोवर्धन, बल्देव, मांट, दाऊजी एवं एक्सप्रेस वे सहित आदि मार्गों पर विशेष रूप से वृक्षारोपण कराया जाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजनता में वृक्षारोपण के लिए जागरूकता फैलायें और ज्यादा से ज्यादा ब्रज क्षेत्र में वृक्ष लगायें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा लगाये गये वृक्षों की देखभाग करें। समय समय पर उनका निरीक्षण करें। कार्यक्रम में महापौर डॉ. मुकेश आर्यबन्धु, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप, सचिव राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त सतेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर क्रान्ति शेखर सिंह, डिप्टी कलेक्टर रामदत्त राम आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*