विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 70 से अधिक लोगों के साथ ठगी, एफआईआर दर्ज

यूनिक समय,लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया। एक कंपनी ने दो सौ बेरोजगारों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देते हुए करोड़ों की ठगी कर ली। तकरीबन 70 से अधिक पीड़ितों ने शुक्रवार को लखनऊ के विभूतिखंड थाने में कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ितों में बिहार, झारखंड व महाराष्ट्र के लोग शामिल हैं।

कुशीनगर के रहने वाले सुमंत कुमार के मुताबिक, अखबार में उन्होंने केके टूर एंड ट्रेवेल कंपनी का विज्ञापन देखा था। दिए गए नंबर पर सुमंत ने संपर्क किया तो समीर व अजय से उनकी बात हुई। आरोप है कि दोनों ने सुमंत को बताया कि उनकी कंपनी लोगों को दुबई और ओमान में नौकरी के लिए भेजती है। झांसे में आकर सुमंत सात लोगों के साथ कंपनी के दफ्तर पहुंचे। आरोपितों ने अलग अलग काम दिलाने का दावा किया और सभी से 35-35 हजार रुपये वसूल लिए। पीड़ितों के मुताबिक, आरोपितों ने अलग अलग राज्य के लोगों से 20 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक वसूले हैं।

कंपनी की ओर से सभी को फ्लाइट से 17 नवंबर को विदेश भेजने की बात कही गई थी। सुमंत और उनके साथियों को लखनऊ से फ्लाइट के जरिए भेजने का झांसा दिया गया, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दी गई। पीड़ित चारबाग में इंतजार करते रहे। देर होने पर फोन मिलाया तो आरोपितों के नंबर बंद मिले। इसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई। पीडि़तों में सुमंत के अलावा राजन गुप्ता, प्रदीप सिंह, अजीज अंसारी व राकेश कुमार समेत अन्य शामिल हैं। पुलिस एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है। पुलिस टीम के अनुसार, अभी तक 74 पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*