ढाई हजार से अधिक बहनों ने बांधी जेल में बंद भाईयों को राखी

  •  जेल प्रशासन ने की अलग से व्यवस्था
  •  400- 500 की टोलियों में भेजा बहनों को
  •  स्वल्पाहार का भी किया गया था इंतजाम

यूनिक समय, मथुरा। जिला कारागार में निरुद्ध भाइयों की कलाई पर रक्षाबंधन पर्व पर शुक्रवार को रक्षासूत्र बांधने पहुंचीं ढाई हजार से अधिक बहनों जेल में भाईयों को राखी बांधने के लिए 400 से 500 की टोलियों में बहिनों को जेल में अंदर भेजा गया। इस दौरान जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रखी। बहनों के लिए जेल प्रशासन ने स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की थी।

रक्षाबंधन पर जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधने के लिए बहिनों की भीड़ उमड़ पड़ी। कारागार में भाइयों की कलाइयों पर रखी बांधने का सिलसिला प्रातः आठ बजे से शुरू हुआ जो सांय पांच बजे तक जारी रहा। जेल  प्रशासन ने बहनों की सुविधाओं के लिए महिला बैरक के अहाते में टेंट लगवाए।

400 से 500 महिलाओं की टोलियां बनाकर राखी बंाधने के लिए उन्हें अंदर भेजा गया। भाइयों की कलाई पर राखी बंधने के दौरान अधिकाश बहनों की आखों में आसू छलक गए। भाइयों की कलाई पर रखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लिया।

जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रातः आठ बजे से सायं पांच बजे तक 2600 बहिनों ने बंदी भाइयों को राखी बांधी। किसी भी बंदी की कलाई सुनी न रह जाए और बाहर से आने वाली कोई बहिन निराश होकर न लौटे इसके लिए नियमों में ढील दी गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*