जनता संवाद में बोलीं सांसद हेमा मालिनी, योगी सरकार ने चार सालों में विकास कार्यों का रिकार्ड बनाया

कार्यालय संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के चार सालों के कार्यक्रमों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के लिए सांसद हेमा मालिनी ने डेंंपियर नगर में जनता संवाद किया। कहा कि योगी सरकार ने चार वर्ष जितने कार्य किए, उससे पहले की कोई भी सरकार नहीं कर पाई हंै। योगी सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा देने, प्रदेश को गुंडा मुक्त करने, संपूर्ण प्रदेश में अबाधित विद्युत आपूर्ति देने, व्यापारियों को सुरक्षा देने के साथ-साथ संपूर्ण उत्तर प्रदेश में विकास की अनेक योजनाओं को चलाया है। सांसद ने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार की तत्परता के चलते दूसरी लहर को अन्य प्रदेशों के मुकाबले में बहुत हद तक कम करने में कामयाब रहे। मुख्यमंत्री की सक्रियता और तत्परता के कारण हजारों जानें बचाई जा सकीं।

यमुना पर दूसरे पुल का निर्माण जल्द शुरु होने वाला है। कार्यक्रम में महापौर मुकेश आर्य बंधु ,पार्षद राजेश मिंटू भाजपा नेता चिन्ता हरण चतुर्वेदी आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने किया। सांसद ने क्वालिटी चौराहा से दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति तक एवं क्षेत्र के कई संपर्क मार्गों ,मुर्गा फाटक वाली सड़क आदि का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में संजय गोविल, मिलन भाटिया, संजीव गर्ग ,नितिन अग्रवाल, नीतू गर्ग, जनार्दन शर्मा (प्रतिनिधि), मिट्टल पाठक, आशुतोष गर्ग, एसपी मिश्रा (एसई नगर निगम) , इसरल अहमद (जेई नगर निगम)आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*