सांसद नवनीत राणा ने पति के साथ थाने में गुजारी पूरी रात, लेकिन अब एक और FIR दर्ज

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का पाठ करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। खास तौर से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा कौर और उनके पति रवि राणा के लिए सीएम उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर जाप करने का ऐलान करना बहुत भारी पड़ गया है। शनिवार शाम राणा दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लग्जरी लाइफ जीने वाली सांसद नवनीत राणा को पूरी रात थाने में गुजारनी पड़ी। बता दें कि नवनीत राणा की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। क्योंकि मुंबई पुलिस ने रविवार सुबह उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

दरअसल, राणा दंपत्ति को धारा 153 ए यानी धर्म के आधार यानी धर्म के आधार पर दो गुटों में विवाद बढ़ाने के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों पर सरकारी काम में दाखिल देने का आरोप लगाया गया है। साथ ही अलग-अलग समूहों पर नफरत फैलाने का मामला भी दर्ज किया गया है। आज पुलिस नवनीत राणा कौर और उनके पति रवि राणा को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश करेगी।

नवनीत और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान उनके घर पहुंचे थे। पुलिस उनको खार पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची। इस दौरान नवनीत ने कहा कि हमें जबरन यहां लाया गया है। वहीं नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस पर राणा ने कहा कि शिवसैनिकों ने उनके साथ गुंडागर्दी की है। उन्होंने इसको लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से मदद मांगी।

इस बीच भाजपा नेता किरीट सोमैया खार पुलिस स्टेशन पहुंचे और राणा दंपति से मुलाकात की। खार थाने से निकलने के बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर बताया कि शिवसेना के गुंडों ने गाड़ी पर भारी पथराव किया। उन्होंने कहा-मेरी हत्या की कोशिश की गई और जो पत्थर था वह मेरे मुंह के पास लगा अगर थोड़ा ऊपर होता तो मेरी आंख भी जा सकती थी। मुझ पर हुए हमले के लिए मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे जिम्मेदार हैं। क्योंकि मुंबई पुलिस ने 70 लोगों को लेकर मुझ पर हमला करवाया। वहीं इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा- यह किसने करवाया है इसकी जांच चल रही है। पुलिस अपना काम ईमानदारी से कर रही है। इससे पुलिस का कोई लेना देना नहीं है।

बता दें कि शुक्रवार को नवनीत राणा ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। जिसके बाद शनिवार सुबह भारी संख्या में शिवसैनिक उनको रोकने के लिए मुंबई में उनके घर के सामने पहुंचे और तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा किया। आलम यह था कि राणा के घर और सीएम ठाकरे के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

पीए मोदी की वजह से नवनीत राणा ने वापस लिया फैसला
मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने पर डटे रहने वाली नवनीत राणा ने शाम होते-होते अपना पाठ करने का फैसला वापस ले लिया। इसके पीछे उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी मुंबई आ रहे हैं और वह नहीं चाहती हैं कि उनके कार्यक्रम में किसी तरह का विघ्न हो। इसलिए अब मैं मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा नहीं पढ़ूंगी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*