हाइवे के सर्विस रोड पर जल भराव को लेकर सांसद गंभीर

वृंदावन। सांसद हेमा मालिन एवं डीएम नवनीत सिंह चहल ने संयुक्त रूप से टीएफसी वृन्दावन के सभागार में  नगर निगम , एमवीडीए, सिंचाई, जल निगम, लोक निर्माण तथा स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली।  सांसद हेमामालिनी ने नेशनल हाइवे को लेकर छटीकरा पर ड्रेन साफ न होने पर नाराजगी व्यक्त की।  नयति हास्पीटल के आस – पास पानी भरने एवं मंडी चौराहे के पास सर्विस रोड पर पानी भरने की समस्या का उल्लेख किया।

इसका भी तत्काल प्रभाव से निस्तारण कराना सुनिश्चित करने पर जोर दिया।  सांसद ने कहा कि गोवर्धन चौराहा, नेशनल हाइवे के किनारे सर्विस रोड पर जाम की समस्या पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्य योजना बनाकर इन सभी समस्याओं को शीघ्र ही सही कराना सुनिश्चित करा लें। उन्होंने नेशनल हाइवे के आसपास अतिक्रमण शीघ्र हटाने पर जोर दिया। अंडरपास की लाइटों को ठीक करने, खराब लाइट शीघ्र बदलने को कहा।  नेशनल हाईवे के किनारे नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में पानी भराव की समस्या का स्थायी निराकरण हो । छटीकरा अण्डरपास के क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण हो और छटीकरा से इस्कान मन्दिर तक मार्ग के किनारे से अतिक्रमण मुक्त किया जाए । अस्थायी दुकानों को या तो हटाया जाय अथवा उन्हें व्यवस्थित तरीके से मार्ग से एक दम दूर किया जाए, जिससे मार्ग पर जाम न लगे तथा सुंदर मार्ग दिखे ।

सांसद ने कहा कि यही व्यवस्था गोवर्धन चौराहा से नया बस स्टेशन तथा यमुना एक्सप्रेस- वे से वृन्दावन अटल्ला चुंगी तथा कृष्णापुरी मथुरा तक की जाय। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा कूड़े के निस्तारण के लिए मार्ग के किनारे डम्पिंग ग्राउंड को अस्थायी शीट से कवर किया जाय । नेशनल हाइवे के किनारे बन रहे न्यू बस स्टेशन को शुरू किया जाये। शुरू होने पर प्रवेश एवं बाहर जाने वाले रास्ते पर भविष्य में आत्यधिक ट्रेफिक जाम होने की संभावना है , इसके लिए पहले से ही कोई कार्य-योजना बना ले जिससे बाद में कोई परेशानी न हो।  उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही पर उचित कार्यवाही करे। डीपीआरओ को ग्रामीण क्षेत्रों मे उचित सफाई व्यवस्था व दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए ।

बैठक में  नगर आयुक्त अनुनय झा, सीडीओ  डॉ. नितिन गौड़, सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता, ओएसडी एमवीडीए क्रांतिशेखर सिंह, पीड़ी बलराम कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*