नगर आयुक्त और महापौर जायजा लेने पहुंचे घाटों पर, गंगा दशहरा कल, यमुना घाट दिखाई देने सुंदर

कार्यालय संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कल गंगा दशहरा है। गंगा दशहरा को लेकर लोगों में दिखाई दे रही उत्सकुता कल कितनी दिखाई देगी। यह तो रविवार का दिन बताएगा।
वजह है कि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी है। इस बाजार बंद होंगे। इस बीच गंगा दशहरा के पर्व पर श्रद्धालुओं यमुना में डुबकी लगाने का विचार कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए नगर निगम के आयुक्त अनुयय झा और महापौर डा. मुकेश आर्य बंधु भी यमुना किनारे बने घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने दशहरा पर्व को देखते हुए बंगाली घाट से लेकर विश्राम घाट तक की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

नगर आयुक्त ने बंगाली घाट पर नमामि गंगे की टीम को निर्देश दिए कि यमुना में बह रहे कचरे को नाव में सवार होकर बाहर निकालते रहें। यमुना से निकला फ्लोटिंग मटेरियल किसी भी सूरत में घाट पर नहीं रहना चाहिए। नगर आयुक्त अनुनय झा ने शहर के कृष्णा नगर नाले की युद्ध स्तर पर चल रहे सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया। क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एसएस यादव ने बताया कि तीन दिन से लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम यमुना घाट पर रात दिन सफाई व्यवस्था में जुटी हुई है। यमुना में जल प्रवाह बढ़ने से भी साफ सफाई प्रदर्शित हो रही है। निरीक्षण के दौरान खाद्य निरीक्षक केके सिंह, अवर अभियंता पवन कुमार एवं मुनि देव आदि उपस्थित थे।

श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के स्वयंसेवक संभालेंगे व्यवस्थाएं
यूनिक समय, मथुरा। श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि गंगा दशहरा का पर्व पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा।
परिषद के सभी पदाधिकारी एवं युवा समिति के सदस्य प्रात: 7:00 बजे से 11:00 बजे तक परिषद कार्यालय में बैठकर लोगों की सहायता करेंगे। इसके लिए टीमों का गठन भी कर दिया गया है। इस अवधि में जकुमार चतुर्वेदी (कप्पू), अनिल चतुर्वेदी (पमपम),अमित चतुर्वेदी, द्वारकेश तिवारी, कमल चतुर्वेदी,नीरज चतुर्वेदी,गोपाल चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी, मनोज पाठक,संजय एल्पाइन, पूर्व महामंत्री योगेंद्र चतुर्वेदी, निरीक्षक संजीव चतुर्वेदी (एडवोकेट)अनुज पाठक सभी व्यवस्थाओं को संभालेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*