नगर आयुक्त अनुनय झा की दो टूक, नगर निगम की अनुमति से ही सड़क की खुदाई

संवाददाता
मथुरा। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा ने सड़क खुदाई के मामले सख्त रवैया अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहरी क्षेत्र में अब कोई भी सरकारी विभाग बिना नगर निगम की अनुमति के सड़क, पाइप लाइन कटिंग, निर्माण कार्य आदि नहीं कर सकेगा। आदेश में कहा कि सभी विभागों में आपसी समन्वय होना जरूरी है। लोक निर्माण, विद्युत, जल निगम तथा एमवीडीए को पत्र भेजा जा रहा है। बिना समन्वय के सड़क खुदाई, कटिंग, निर्माण से सार्वजनिक सम्पत्ति और राजस्व की भारी क्षति होती है।

कैंप कार्यालय में आयोजित समन्वय बैठक में उन्होंने सार्वजनिक सम्पत्ति एवं राजस्व की क्षति रोकने के  यह निर्णय लिया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि नगर निगम, लोक निर्माण,जलनिगम विद्युत एवं मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के अभियंत्रण विभाग के समस्त अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करेंगे उसके उपरांत ही नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत किसी भी प्रकार का कार्य किया जायेगा । समन्वय में किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो। इसके लिए समस्त कार्यदायी संस्थाओं को व्हाट्सएप गु्रप के माध्यम से जोड़ा जायेगा, जिससे कार्यदायी विभाग कार्य प्रारम्भ कराने से सूचना ग्रुप में देंगे। प्रतिमाह नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक भी होगी, जिसमें नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित परियोजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा की जायेगी। आयुक्त ने  सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य 25 अक्टूबर तक दीपावली पर्व से पहले पूर्ण कराने पर जोर दिया।

बैठक में मुख्य अभियंता नगर निगम जितेन्द्र केन, अधिशासी अभियंता एस.पी. मिश्र, महाप्रबन्धक (जल) विजय नारायण, सहायक अभियंता नन्दकिशोर, अधीक्षण अभियंता (विद्युत) ए.पी. शुक्ला, अधिशासी अभियंता (विद्युत) राजीव कालरा,  सचिन गुप्ता, मनीष गुप्ता, जलनिगम से सहायक अभियंता के.पी. सिंह, ललित मोहन, अरूण कुमार, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ए.के. जैन एवं अवर अभियंता संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*