नगर निगम ने योगी सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल का जश्न मनाया

यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष होने पर मथुरा-वृंदावन नगर निगम के बैनर तले वेटरिनरी विश्वविद्यालय प्रांगण के किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मेयर डा. मकुेश आर्य बंधु, उपसभापति राधाकृष्ण पाठक एवं गोवर्धन क्षेत्र के विधायक कारिंदा सिंह ने 19 मार्च 2017 में बनी योगी सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। उन्होंने योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया। विधायक ने पिछली सरकारों के कार्यकाल व कार्यशैली को निशाने पर लिया और बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि चार साल पहले केंद्र की किसी भी योजना में यूपी का स्थान नहीं होता था। ईमानदारी से योजनाएं लागू नहीं की गईं। स्वच्छ भारत मिशन में यूपी का प्रथम स्थान रहा, जो 2017 से पहले कहीं नहीं था। कहा कि यूपी को लेकर अब धारणा बदल गई है। कोई निवेशक नहीं आना चाहता था अब दुनिया के हर जगह से निवेशक यूपी आना चाहता है। कार्यक्रम में लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।

जेश अग्रवाल को किया गया सम्मानित
मथुरा। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के मेयर डा. मुकेश आर्य बंधु एवं गोवर्धन क्षेत्र के विधायक कारिन्दा सिंह ने जे वी पब्लिसिंग हाउस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल प्रेस वालों को कोरोना काल में समाज के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक योगेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

सरकार के विकास कार्यों को गिनाया
यूनिक समय, मथुरा। प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर ब्लॉक बल्देव में तहसील महावन प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि विधायक पूरन प्रकाश ने सभी निर्माणाधीन कार्यों का शिलान्यास तथा निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। गोवर्धन में विधायक ठाकुर कारिन्दा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सबका विकास एवं सबका विश्वास के आधार पर चलते हुए हर जाति, धर्म तथा वर्ग को लाभान्वित किया है। उप जिलाधिकारी सदर क्रान्ति शेखर सिंह, सांसद प्रतिनधि जर्नादन शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। उप जिलाधिकारी सदर सौरभ दुबे ने सभी का आभार जताया।

राया में किसान मेला एवं प्रदर्शनी
राया (मथुरा)। योगी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर विकास खण्ड कार्यालय पर नए कीर्तिमान के तहत मिशन किसान कल्याण एव किसान मेला एव प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास् कार्यालय पर आयोजित किया गया। बलदेव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश एवं उप जिलाधिकारी महावन कृष्णानन्द तिवारी ने शुभारंभ किया इस दौरान खंड विकास अधिकारी प्रभात रंजन शर्मा, अनिल रावत, राकेश बंसल, उप कृषि निदेशक धुरेन्द्र कुमार, मोरमुकट सारस्वत, श्यामवीर सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन दिलीप शर्मा एवं मुकेश अग्रवाल ने किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*