नगर निगम की दो वर्ष में पांच गुनी आय की बनाई योजना

संवाददाता
मथुरा। भूतेश्वर क्षेत्र स्थित जलकल संस्थान परिसर में आयोजित मथुरा-वृंदावन नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में नगर निगम की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ वसूली करने पर सहमति बनी। दो वर्षों के लिए नगर निगम की आय पांच गुना करने की योजना बनाई जा रही है।  अक्टूबर में एक माह के लिए ओटीएस योजना फिर से चालू करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता महापौर डा. मुकेश आर्य बंधु ने की। सदन ने उ.प्र. शासन द्वारा  श्रीकृष्ण जन्मस्थान के समीपवर्ती 22 वार्डों को तीर्थस्थल घोषित करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।
नगर आयुक्त अनुनय झा के मुताबिक  कर वसूली के लिए ओ.टी.एस. योजना एक से 31 अक्टूबर तक चलाई जाएगी।   बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष में नगर निगम की आय दोगुनी करने का लक्ष्य तय करते हुए छह माह के अन्दर ही पिछले वित्तीय वर्ष जितनी राशि की कर वसूली की गयी। दो वर्षों में नगर निगम की आय पांच गुना किये जाने हेतु कार्य योजनाएंं तैयार की गयीं। बताया कि वृन्दावन नगर में पवन हंस हैलीपैड के समीप 8000 वर्गमीटर भूमि स्मार्ट सिटी योजना में मल्टीलेविल पार्किंग के लिए निर्माण कार्य शासन द्वारा निर्धारित कार्यदायी संस्था उ.प्र. जलनिगम सी एन्ड डी एस शाखा करेगी। पार्किंग में लगभग 500 वाहन एवं 300 यात्रियों के लिए विश्राम की व्यवस्था रहेगी। मथुरा-वृन्दावन नगर के लगभग 50 से अधिक मार्गों-तिराहों एवं चौराहों का नामकरण की जानकारी दी गई।

बैठक में उपसभापति राधाकृष्ण पाठक, पार्षद राजवीर सिंह, उमेश भारद्वाज, तिलकवीर सिंह, श्रीमती मीरा मित्तल, श्रीमती रश्मि शर्मा, कुलदीप सिंह, गोविन्दा, चन्दन आहूजा, सूरज तोमर, श्रीमती नीलम गोयल आदि उपस्थित थे।–

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*