नगर निगम की पहल: प्लास्टिक का कूड़ा लाओ और लंच, डिनर या मिठाई मुफ्त में पाओ!

नई दिल्‍ली। स्वच्छ भारत अभियान की तहत अनूठी पहले की है। प्‍लास्टिक का कूड़ा लाओ और लंच, डिनर या मिठाई घर ले जाओ। यह सब नाथूस और कमल जैसे दिल्‍ली के बड़े रेस्‍त्रां से मिलेगाा। राजधानी दिल्‍ली में दक्षिणी दिल्‍ली नगर निगम द्वारा यह पहल शुरू की गई है। जहां पर लोगों को इस तरह ऑफर किया जा रहा है, इनका नाम गारबेज कैफे दिया गया है, जो सुबह से लेकर रात तक खुलेंगे। यानी प्‍लास्टिक देकर लोग सुबह की चाय नाश्‍ते से लेकर रात डिनर तक कर सकते हैं।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत अनूठी पहल की है। इस अभियान के तहत अब तक 23 गारबेज कैफे खोले जा चुके हैं, लोगों का रिस्‍पांश देकर यह संख्‍या और बढ़ाई जा सकती है। दक्षिणी दिल्‍ली नगर निगम में सदन के नेता नरेन्‍द्र चावला ने बताया कि‍ लोगों में साफ सफाई के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह प्रयास किया गया है। अभी दिल्‍ली के 10 बड़े रेस्‍त्रां और होटल को इस अभियान से जोड़ा गया है। प्‍लास्टिक के बदले लंच,डिनर या फिर मिठाई की सुविधा इन ब्रांड्स के कुछ ही आउटलेट पर उपलब्‍ध है। लोगों को कम से कम एक किलो प्‍लास्टिक या पॉलीथिन लानी होंगी, जिसके बदले में एक टाइम का लंच या डिनर या फिर मिठाई दी जा रही है।

लोगों को प्‍लास्टिक के बदले कूपन देने की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे लोग सुविधा और समय के अनुसार कैफे जाकर लंच या डिनर कर सकें। नरेन्‍द्र चावला ने बताया कि लोगों द्वारा दी गई प्‍लास्टिक के लिए प्राइवेट पार्टनर से बात की जा रही है, जिससे रिसाइकिल कर इस प्‍लास्टिक का दोबारा से प्रयोग कर सकें। इनकी संख्‍या और बढ़ाई जा सकती है। नजफगढ़ जोन के उपायुक्‍त राधा कृष्‍णन के अनुसार यह पहल सफल हो रही है। इससे एक ओर सड़क किनारे से कूड़ा हटेगा, वहीं दूसरी ओर कूड़े का निपटान भी हो सकेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*