नरसिंह जयंती : इस विधि से रखेंगे व्रत, भगवान पूरी करेंगे आपकी सभी मनोकामनाएं

नई दिल्‍ली

पुराणों में नरसिंह को भगवान विष्णु का पांचवा अवतार माना गया है। नरसिंह जयंती वैशाख कृष्ण चतुर्दशी यानि 28 अप्रैल (शनिवार) को मनाया जाता है। यदि आप पूरे सच्‍चे मन से भगवान नरसिंह की पूजा और व्रत करेंगे तो आपको तमाम दुखों से मुक्‍ती मिलेगी तथा यशस्वी संतान की प्राप्ति भी होती है।पुराणों में नरसिंह को भगवान विष्णु का पांचवा अवतार माना गया है। इनका सिर एवं धड मानव का था लेकिन चेहरा एवं पंजे सिंह की तरह थे। बड़ी से बड़ी मुसीबत आने पर भगवान नरसिंह अपने भक्‍तों की रक्षा के लिये जरूर प्रकट होते हैं। नरसिंह जयंती वैशाख कृष्ण चतुर्दशी यानि 28 अप्रैल (शनिवार) को मनाया जाता है। शास्‍त्रों के अनुसार अगर आप इस दिन पूरी श्रद्धा और नियम से पूजा-पाठ और दान पुण्‍य करेंगे तो भगवान नरसिंह आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे। Also read: नहीं होगी कभी पैसों की कमी बस शुक्रवार को करें ये उपाय, मां लक्ष्मी भर देगी आपके भंडारनरसिंह अवतार लेकर भगवान विष्णु ने दैत्यों के राजा और महाशक्तिशाली हिरण्यकशिपु का वध किया था। यदि आप इस दिन व्रत रखना चाहते हैं तो आपको जमीन, तिल, सोना, गाय या फिर वस्‍त्र आदि का दान करना चाहिये। यदि आप इनमें से किसी एक चीज़ का भी दान करते हैं तो यह आपके लिये शुभफलदायक माना होगा। व्रत रखते हुए आपको क्रोध, लोभ, मोह, झूठ, कुसंगत और पाप जैसी बुराइयों को त्‍यागना होगा। यदि आप ऐसा करेंगे तो जीवन भर भगवान नरसिंह आपकी तमाम दुखों से रक्षा करेंगे।

  • शुभ मुहूर्त
  • सुबह: 11:00 से 01:37
  • शाम की पूजा का समय: 04:13 से 06:50
  • पूजा की अवधि: 2 घंटा 36 मिनट व्रत रखने की विधि –
  • इस दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्‍नान कर के नित्‍य क्रिया कर लें।
  • इस दिन प्रात: सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करें।
  • फिर भगवान विष्णु जी के नरसिंह रूप की विधिवत धूप, दीपक, नेवैद्य और फूल आदि चढ़ा कर पूजा एवं अर्चना करें।
  • इस दौरान विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ जरूर करें।
  • फिर सारा दिन उपवास रखें तथा जल का सेवन ना करें। जन का सेवन विशेष परिस्थिति में ही करना चाहिए।
  • शाम के समय भगवान नरसिंह को दूध, दही, गंगाजल, शहद और चीनी के साथ गाय का मक्‍खन या फिर घी आदि का अभिषेक करें। फिर चरणामृत लेकर फलाहार का सेवन करें।
  • यदि आप पूरे सच्‍चे मन से भगवान नरसिंह की पूजा और व्रत रखते हैं तो आपको तमाम दुखों से मुक्‍ती तो मिलेगी ही साथ में आपको यशस्वी संतान की प्राप्ति भी होती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*