पीएम के सीधे संवाद के प्रसारण के लिए मथुरा का चयन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत बिहार के चंपारण से मथुरा के स्वेच्छाग्राहियों से सीधे संवाद करेंगे। इसके लिए ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में व्यवस्था की गई है। रविवार को दूरदर्शन लखनऊ की टीम ने गांव पंचायत मुकुंदपुर पहुंचकर ग्राम पंचायत का जायजा लिया। ग्रामीणों से बातचीत भी की। सीधा प्रसारण 10 अप्रैल को होगा।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्याग्रह से स्वेच्छागृह तक कार्यक्रम के तहत बिहार के चंपारण से भारत स्वच्छता अभियान के तहत जनता से सीधा संवाद करेंगे। उत्तर प्रदेश में पीएम के सीधे संवाद के प्रसारण के लिए मथुरा विकास खंड की ओडीएफ ग्राम पंचायत मुकुंदपुर को चुना गया है। हालांकि मथुरा से स्वेच्छाग्राहियों की एक टीम को चंपारण बिहार जाना था, लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम रद हो गया। रविवार को दूरदर्शन लखनऊ की टीम इंजीनियर आरपी सिंह और वैष्णवजी के नेतृत्व में गांव मुकुंदपुर पहुंची। ग्राम पंचायत घर पर ग्रामीण व स्वेच्छाग्राहियों से बातचीत की। इसके अलावा कानपुर का भी चयन हुआ है।

जिला को-ऑर्डिनेटर पवन कुमार का कहना है कि सोमवार को दूरदर्शन लखनऊ की टीम ओबी वैन पंचायतघर पर लगा देगी। यहां टेंट लगाकर करीब 369 स्वेच्छाग्राहियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई जाएगी।

सीडीओ पवन कुमार गंगवार ने बताया कि मथुरा विकास खंड की ग्राम पंचायत मुकुंदपुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चंपारण बिहार से सीधे संवाद के लिए चुना गया है। पंचायत घर पर केंद्रीय टीम निरीक्षण कर चुकी है। लखनऊ से दूरदर्शन की टीम भी आ गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*