‘तारक मेहता…’ के ‘नट्टू काका’ घनश्याम नायक नहीं रहे, 77 साल की उम्र में हुआ निधन

टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में ‘नट्टू काका’ (Nattu kaka) का रोल करने वाले घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का निधन हो गया है। घर-घर में नट्टू काका के नाम से पहचाने वाले घनश्याम नायक ने 77 साल की उम्र में रविवार को अंतिम सांस ली है। घनश्याम नायक के निधन की जानकारी शो के प्रड्यूसर असित मोदी ने ट्विटर हैंडल पर दी है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रड्यूसर असित मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर घनश्याम नायक की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने ओम शांति नट्टू काका लिखा है। असित मोदी ने कहा, ‘वह मेरे साथ 2001 से जुड़े हुए थे। वह मेरे परिवार के सदस्य के के समान थे। वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर सभी को आशीर्वाद देते थे। वह बहुत अच्छे व्यक्ति थे। हम उनको मिस करेंगे।’ असित मोदी ने ये भी बताया कि नट्टू काका पिछले तीन-चार महीने से खराब स्वास्थ्य के कारण शूट नहीं कर पा रहे थे और उनकी सेहत बिगड़ती ही जा रही थी।
बताते चलें कि घनश्याम नायक की हाल ही में सर्जरी की गई थी, जिसमें उनके गले से 8 गांठें निकाली गई थी। इसके बाद वह कीमोथेरेपी सेशन भी करा रहे थे क्योकिं वह कैंसर से भी जूझ रहे थे। बता दें कि नट्टू काका का रोल करने वाले घनश्याम नायक ने 350 से अधिक सीरियल में काम किया था। इसके अलावा वह 200 से अधिक गुजराती और हिंदी फिल्मों में भी काम किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*