कुदरत का कहर: लगातार बारिश से कई जगह भूस्खलन से 13 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे

सुदूर पश्चिम नेपाल में अछाम जिले के विभिन्न हिस्सों से भूस्खलन( landslides in Nepal) के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत की खबर है। इस प्राकृतिक हादसे में 10 लापता हो गए जबकि इतने ही लोगों को बचा लिया गया। डिप्टी चीफ डिस्ट्रिक्ट आफिसर दीपेश रिजाल ने बताया कि आपदा के मद्देनजर गृह मंत्री ने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हेलीकॉप्टर तैनात करने का आदेश दिया है। रिजाल ने कहा कि हादसा शनिवार को हुआ। यहां लगातार बारिश के कारण बिजली-सड़क बाधित होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

अछाम के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम शनिवार सुबह से ही बचाव कार्य में लगी हुई है। जिला पुलिस कार्यालय के प्रमुख, अछाम के डीएसपी नारायण डांगी ने कहा कि जिले के विभिन्न स्थानों में भूस्खलन से घरों के क्षतिग्रस्त और दबे होने की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस टीमों को जुटाया गया है।

Many killed, due to landslides in various parts of Achham District in Far West Nepal kpa

उधर, पूर्वी कैलाली में शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश से करीब 600 घर पानी में डूब गए हैं। पुलिस के अनुसार, कांद्रा और पथरिया नदियों में बाढ़ आने और बस्ती में पानी घुसने से 500 से अधिक घर जलमग्न हो गए। जिला पुलिस कार्यालय कैलाली के प्रवक्ता पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वेद प्रकाश जोशी ने बताया कि भजनी नगर पालिका-8 में पथरिया नदी का पानी बस्ती में घुसने से करीब 160 घरों में पानी भर गया। उन्होंने आगे बताया कि सोनाफंटा टोल, दलाईखी टोल, भारतन टोल, जनकपुर टोल और छछरहावा टोल में बाढ़ आ गई है. नदी का जलस्तर अभी भी लगातार बढ़ रहा है। इसी तरह कांद्रा नदी में जलस्तर बढ़ने से मिलनपुर टोल, लालबोझी और पुलियापुर टोल के 250 घर जलमग्न हो गए हैं, जबकि भजनी नगर पालिका-7 के शिबिर टोल, गणेशमन टोल और दक्षिणपुरवा टोल के करीब 250 घर भी जलमग्न हो गए हैं। यहां कांद्रा नदी में बाढ़ आई हुई है। पुलिस के मुताबिक बाढ़ प्रभावित लोगों को निकालने का काम जारी है।

Many killed, due to landslides in various parts of Achham District in Far West Nepal kpa

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*