जिला अस्पताल में लापरवाही, प्रयोग की गई पीपीई किट ट्रोमा सेंटर के पास फेंकी

स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर के पास प्रयोग की गई पीपीई किट के खुले में मिलने से लापरवाही देखने को मिली। इससे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रोगियों को संक्रमित होने का खरता भी बढ़ रहा है। कोविड-19 की जांच कराने आए कई लोगों ने बताया कि ट्रोमा सेंटर के पास पीपीई किट खुले में पड़ी दिखाई दी। इससे लोगों को और संक्रमित होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। हालांकि बायोमेट्रिक गाड़ी में पीपीई किट और ग्लब्स को डालते है।

बायोमेट्रिक के जरिए ही डिस्पोजल कराते हैं। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. भूदेव से इस संबंध में संपर्क किया। ट्रॉमा सेंटर के पीछे फेंकी गई पीपीई किटों के बारे में प्रश्न किया तो उन्होंने टालमटोल कर दी। यह स्थिति तब है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के स्वास्थ्य महकमे पर नजर रखे हुए। फिर भी स्वास्थ्यकर्मी लापरवाह बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*