मथुरा में कोरोना के नए केस फिर डराने लगे, 24 घंटे में दस नए केसों से खलबलीे

स्वास्थ्य संवादददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना संक्रमण फिर से डंक मारने लगा है। नए केसों की संख्या से कुछ ऐसी आशंका लगना शुरु हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए10 केसों ने जिले के लोगों को डराना शुरु कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी कोरोना बुलेटिन में नए केसों के बारे में जानकारी दी गई है।

नए केसों की संख्या से डर लगना स्वभाविक है। हालांकि पिछले कई दिनों तो मथुरा जिले में कोरोना का कोई नया केस नहींं आया था, लेकिन मार्च माह में कोरोना संक्रमण के नए केस आने लगे थे, इनकी संख्या तीन या चार के आसपास थी, लेकिन अब एक साथ दस केसों की ंसंख्या ने लोगों के बीच फिर दहशत फैला दी है। लोगों के मन में डर बस रहा है कि क्या कोरोंना फिर से होली का पर्व को खराब करेगा। यदि इसी तरह से नए केसों की संख्या बड़ी तो चिंता वाली बात स्वभाविक है।

कुंभ मेला में आई भीड़ से कहीं कोई ऐसा संक्रमण वाला रोगी तो नहीं आ गया। सीएमओ कार्यालय से आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक वृंदावन से सात, पानी गांव से एक प्रताप नगर मथुरा से एक तथा मीरपुर मथुरा से एक 24 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पाजीटिव आया है। इस तरह से जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 6878 हो गई। इनमें से 114 रोगियों की मौत हो गई। ठीक हुए मरीजों की संख्या 6729 पहुंच गई। एक्टिव केसों की संख्या बढकर 35 हो गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*