सुशांत मामले में नया टर्न: CBI जांच से पहले वापस लौटी पटना पुलिस, बड़ा सवाल- अब आगे क्‍या?

CBI जांच से पहले वापस लौटी पटना पुलिस
CBI जांच से पहले वापस लौटी पटना पुलिस

पटना: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नीतीश सरकार की सीबीआइ जांच की सिफारिश को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इस बीच पटना पुलिस की टीम वापस लौट आई है। अब सीबीआइ नए सिरे से एफआइआर (FIR) दर्ज कर मामला अपने हाथों में लेगी। तब पटना पुलिस अपनी जांच से संबंधित सबूत सीबीआइ को सौंप देगी। इस बीच मामले की सीबीआइ जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी फैसला हो जाएगा।

सुशांत केस: अब CBI के हाथ में जानें- एजेंसी कैसे करती है काम, ये है पावर

रिया की याचिका पर बुधवार को हुई पहली सुनवाई

विदित हो कि सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने फ्लैट में 14 जून को मृत मिले थे। इस मामले में 25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों के खिलाफ धन उगाही, ब्‍लैकमेल, प्रताड़ना व सुसाइड के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोपों में एफआइआर दर्ज कराई थी। पटना में एफआइआर के बाद पटना पुलिस की चार सदस्यीय जांच टीम (SIT) 27 जुलाई को मुंबई पहुंची, जिसे वहां की पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया है। इस मामले में एसआइटी का नेतृत्‍व करने जब दो अगस्‍त को पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी मुंबई पहुंचे तो उन्‍हें एयरपोर्ट से निकलते ही बीमएसी ने कारोना संकट का हवाला देकर क्वारंटाइन कर दिया। इसके पहले मुख्‍य आरोपित रिया चक्रवर्ती ने पटना की एफआइआर मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी, जिसका सुशांत के पिता व बिहार सरकार ने कोर्ट में विरोध किया है। रिया के पक्ष में महाराष्‍ट्र सरकार भी कोर्ट में है। इस मामले में पहली सुनवाई पांच अगस्‍त को हुई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*