अखबार ने खोली आप सरकार की शिक्षा मॉडल की पोल, बीजेपी ने कहा-एक्सपोज हुआ दिल्ली मॉडल

दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (APP) और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है। आप जहां दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देश के लिए मॉडल बताती है। वहीं, बीजेपी का आरोप है कि राज्य सरकार ने स्कूलों के निर्माण में घोटाला किया है। इस बीच एक अंग्रेजी अखबार ने दक्षिण-पूर्व दिल्ली में नए स्कूल भवन का इंतजार करते बच्चों की खबर प्रकाशित कर दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। इसके बाद भाजपा नेताओं का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज हो गया है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट किया कि एक बार फिर दिल्ली मॉडल एक्सपोज हुआ है। बीजेपी नेता हरीश खुराना ने ट्वीट किया, “बच्चे पोटा केबिन (टीन की चादर से बनी केबिन) में पढ़ने को मजबूर हैं। यह अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का शिक्षा मॉडल है। भ्रष्टाचार में डूबी सरकार, बच्चे हैं बेहाल। यह है केजरीवाल का हाल।” भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

न्यूज पेपर की खबर के अनुसार दक्षिण पूर्व दिल्ली के 11 सरकारी स्कूलों को नए भवन मिलने का इंतजार है। इन स्कूलों के बच्चों को वर्तमान में टीन की चादरों से बने केबिन में पढ़ना पड़ता है। यह बहुत अधिक गर्म हो जाता है, जिससे बच्चे पसीने से भींग जाते हैं। दिल्ली के मोलारबंद इलाके के 11 स्कूलों में पढ़ने वाले 40 हजार से अधिक बच्चों को भवन नहीं होने से परेशानी हो रही है। पिछले चार साल से बच्चे टीन की चादर से बने केबिन में पढ़ने को मजबूर हैं। स्कूल के नए भवनों का निर्माण पूरा नहीं हुआ है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*