गाजियाबाद में दाह संस्कार के लिए नहीं मिल रहा ठिकाना, श्मशान से लौटाए जा रहे शव

गाजियाबाद में कोरोना  संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही मौतों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। गुरुवार को हिंडन मोक्ष स्थली (श्मशान घाट) पर शव के अंतिम संस्कार के लिए लाइन लग गई। इस कारण संस्कार के लिए स्थान की कमी होने पर मोक्ष स्थली के संचालक को 6 शव को वहां से ले जाने और अन्य श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए कहना पड़ा।

मोक्ष स्थली के संचालक मनीष शर्मा के अनुसार, गुरुवार को विभिन्न स्थानों से 49 शव लाए गए थे। इनमें से 12 कोविड संक्रमित थे, जबकि 37 की अन्य कारणों से मौत हो गई थी। एक साथ शव आने के कारण वहां लाइन लग गई, जबकि एक दिन पहले जो शव शव जले थे और गुरुवार होने के कारण उनकी अस्थियां नहीं हटाई जा सकीं थीं। इसलिए दूसरे शवों को वहां जलाने के लिए स्थान नहीं बचा था।

प्लेटफॉर्म नहीं खाली
इंडियन मोक्ष स्थली के संचालक के अनुसार, यहां कोविड संक्रमित 10 शवों व 53 अन्य शवों को जलाने की व्यवस्था है। लेकिन कई लोग तीसरे दिन अस्थियां चुनते हैं, जिसके कारण प्लेटफॉर्म खाली नहीं हो पाए।

गुरुवार को जिले में अब तक के सबसे ज्यादा 538 नए मरीजों की पुष्टि की गई। जबकि 82 संक्रमित मरीज ठीक हो गए। जिले में अब तक 29380 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें से 27548 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रशासनिक स्तर पर 104 मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। फिलहाल जिले में 1723 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*