नोएडाः जेवर एयरपोर्ट के पास 10 से 30 लाख में आप भी खरीद सकते हैं अपना घर

नोएडा। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में अपने घर का सपना देख रहे हैं तो वो जल्द ही सच हो सकता है. वो भी जेवर एयरपोर्ट के पास में ही. यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 100-200 नहीं लगभग 2 हजार मकान का तोहफा लेकर आ रहा है. मकानों का डिजाइन भी तैयार हो चुका है. इन मकान की कीमत 10 से 30 लाख रुपये रखी गई है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मकानों की बिक्री अप्रैल 2021 से शुरु हो जाएगी. इस योजना का नाम किफायती आवास योजना रखा गया है।

जानकारों की मानें तो यमुना प्रधिकरण चार कैटेगिरी के 1920 मकान लेकर आ रहा है। यह मकान ईडब्ल्यूएस से लेकर एलआईजी की तीन कैटेगिरी के होंगे. ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के मकान चार मंजिला तो एलआईजी ए और एलआईआजी बी के मकान 14 मंजिला होंगे. प्रधिकरण के अनुसार 1.6 साल में यह सभी मकान बनकर तैयार हो जाएंगे।

सेक्टर-18 में बनेंगे 1920 मकान
प्रधिकरण के अनुसार यह योजना सेक्टर-18 में बनाई जा रही है. जानकारों का कहना है कि सेक्टर-18 और जेवर एयरपोर्ट के बीच ज़्यादा दूरी नहीं है। प्रधिकरण की योजना के अनुसार ईडब्ल्यूएस के 1024 मकान 30.81 वर्ग मीटर के होंगे. इसी तरह से एलआईजी के 336 मकान 49.79 वर्ग मीटर, एलआईजी-ए के 336 मकान 56.87 वर्ग मीटर के होंगे और एलआईजी-बी के 224 मकान 74.27 वर्ग मीटर के होंगे. 1920 मकान की यह योजना 5 हेक्टेयर में बनकर तैयारी होनी है।

ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही एयरपोर्ट का काम भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में हर वर्ग के लोग इस इलाके में आएंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण किफायती आवास योजना लेकर आया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*