जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर नामांकन, मथुरा जिले की राजनीति में कल का दिन होगा गर्म

महेश वाष्र्णेय
यूनिक समय, मथुरा। जिले की राजनीति में कल का दिन का गर्म रहने वाला है। वजह है जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 26 जून को नामांकन होगा। कल ही नामांकन पत्रों की जांच होगी।

जिला पंचायत में हर दावेदार दल बहुमत के आंकड़े से दूर है। हालांकि बहुजन समाज पार्टी ने सर्वाधिक सीट जीती हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और राष्टीय लोकदल आठ-आठ सीट लेकर बराबर के पल्ले पर हैं। इस कारण चुनाव काफी रोचक दौर में पहुंच गया है। जिले की राजनीति के चाणक्य कहे जाने प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं मांट क्षेत्र के विधायक श्याम सुंदर शर्मा द्वारा अब कोई दिलचस्पी न दिखाए जाने से चुनाव का दंगल भाजपा और रालोद के बीच होता नजर आ रहा है। हालांकि कल शाम तक स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी। चुनावी दंगल में आमना-सामना किसके बीच होगा। वजह है कि भारतीय जनता पार्टी और रालोद ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बहुजन समाज पार्टी ने दोपहर तक कोई पत्ता नहीं खोला है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से जारी अधिसूचना के बाद डीएम नवनीत सिंह चहल द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार 26 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन, 26 जून को अपराह्न तीन बजे से जांच, 29 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नाम वापिसी, तीन जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान फिर अपराह्न तीन बजे से मतगणना कार्य समाप्ति तक होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*