न्यायालय का सीएमओ, पीएमएस अध्यक्ष एवं सचिव को नोटिस

मथुरा। स्वास्थ्य विभाग में सरकारी क्वार्टर को लेकर छिड़ी जंग कोर्ट तक पहुंच गई है। न्यायालय ने सीएमओ, पीएमएस अध्यक्ष एवं सचिव को नोटिस जारी किया है। इधर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है।
जानकारी के अनुसार अचल प्रशिक्षण केंद्र पर स्थित क्वार्टर 2016 में पूर्व सीएमओ ने चालक राजेंद्र उपाध्याय को एलॉट किया था। एलॉट हुए क्वार्टर अब एक अधिकारी को चाहिए। इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। पीएमएस ने इस पर आपत्ति की और आंदोलन की धमकी दी। स्थिति को देख सीएमओ डॉ.एसके त्यागी ने एलॉट क्वार्टर को खाली करने के आदेश जारी कर दिए। इस आदेश पर चालक राजेंद्र उपाध्याय ने न्यायालय में वाद दायर कर दिया और अपना पक्ष रिकार्ड सहित रखा। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सीएमओ, प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ अध्यक्ष एवं सचिव को नोटिस जारी किया है।

चिकित्सक आज से आंदोलन पर, बांधेंगे काली पट्टी
मथुरा। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष व एसीएमओ डॉ.पीके गुप्ता ने बताया कि यह क्वार्टर टाइप थ्री का है। इसके लिए मेडिकल अफसर अधिकृत होता है, ना कि अन्य कोई। सीएमओ को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है। सभी चिकित्सक बुधवार एवं गुरुवार को काली पट्टी बांधेंगे एवं उसके बाद दो दिन को दो घंटे कलमबंद हड़ताल करेंगे। आगामी सोमवार को सामूहिक इस्तीफा दिया जाएगा।

Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
Web Title:Notice of Court to CMO, PMS Chairman and Secretary
MathuraNoticeCourtअन्य…

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*