अब 24 प्राइवेट अस्पतालों में निजी पैथोलाॅजी में भी कोरोना टेस्‍ट, 900 रुपए में घर बैठे जांच, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजधानीवासियों को बड़ी राहत दी है। जिला प्रशासन के निर्णय के अनुसार अब प्राइवेट अस्पताल और लैब में भी कोरोना जांच होगी। इसके लिए कीमत तय कर दी गई है।

लखनऊ की प्रभारी डीएम रोशन जैकब ने प्रमुख 24 अस्पतालों और निजी लैब को कोविड जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। इन सभी संस्थानों में लोग जाकर अब जांच करा सकेंगे।

lko test

जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार कोरोना जांच में 700 रुपए से अधिक शुल्क नहीं लिया जा सकेगा। वहीं घर पर जांच करानी हो तो इसके लिए 900 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

जिला प्रशासन का आदेश
यहां करा सकते हैं कोरोना टेस्ट

शेखर अस्पताल- इंदिरानगर

मेयो मेडिकल सेंटर- गोमतीनगर

कोर डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड- पार्क रोड

मॉडर्न डायग्नोस्टिक- आशियाना

चक्रधर डायग्नोस्टिक- चैक

चंदन स्पेशियालिटी लैब- जानकीपुरम

लाइफ केयर डायग्नोस्टिक- चैक

शाम्भवी डायग्नोस्टिक- विजयंत खंड, गोमतीनगर

खन्ना डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड- बालागंज चैराहे के पास मलिहाबाद रोड

विवेकानंद पॉलीक्लीनिक- निराला नगर

अपोलो मेडिक्स- आशियाना

मेदांता हॉस्पिटल- शहीद पथ

निवारण पैथोलॉजी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर- सेक्टर- ई, अलीगंज

आरएमएल मेहरोत्रा लैब- निराला नगर

मिडलैंड हेल्थकेयर एंड रिसर्चसेंटर- महानगर

अमा डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड- नबीउल्लाह रोड, रिवर बैंक कॉलोनी

ओलिव हेल्थ- पार्क रोड

हेल्थ सिटी ट्रॉमा सेंटर- विजय खंड, गोमती नगर

इप्सम डायग्नोस्टिक सेंटर- विजय खंड, गोमती नगर

एसआरएल लिमिटेड- जानकीपुरम

पाथकाइंड डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड- विभूति खंड, गोमती नगर

न्यू लखनऊ डायग्नोस्टिक सेंटर- सेक्टर बी, अलीगंज

पार्क डायग्नोस्टिक सेंटर- पार्क रोड

डॉ लाल पाथ लैब्स लिमिटेड- विकास नगर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*