अब बांके बिहारी मंदिर में जबरन चंदन—टीका लगाने पर प्रतिबंध

मथुरा। वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठा. बांके बिहारी मंदिर में जबरन दर्शनार्थियों को चंदन टीका लगाने वालों की अब खैर नहीं। न्यायालय ने मंदिर में सुव्यवस्था बनाने की दिशा में जनसुविधार्थ बड़ा कदम उठाया है। मंदिर में जबरन टीका लगाने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। समझा जाता है कि मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो उसके लिए योजना बनाई जाने की चर्चा है।

इस आशय का आदेश मंदिर की प्रशासनिक अधिकारी/ सिविल जज जू.डि. मथुरा अर्चना सिंह द्वारा 25 नव. को जारी किया है। शैलेन्द्र नाथ गोस्वामी द्वारा न्यायालय से मांग की गई थी कि मंदिर परिसर में कुछ गोस्वामी द्वारा अनाधिकृत कब्जे बैंच स्टूल,मेज तख्त, कुर्सी गद्दी लगा ली गई है जिससे अवरोध उत्पन्न होता है इसके अलावा जिन गोस्वामी की सेवा नही है वह लोग जबरन श्रद्धालू के चन्दन टीके लगाकर धनराशि की वसूली करते है उससे मंदिर की छवि पर आघात पहुंचता है। शैलेन्द्र गोस्वामी ने अपने प्रार्थना पत्र में कोर्ट को अवगत कराया कि 16 मार्च 17 को इस सम्बन्ध में एक प्रशासनिक आदेश हो चुका है। उस पर सिविल जज जू.डि. अर्चना सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 16 मार्च 17 के आदेश पर अविलम्ब अनुपालन किया जाये तथा समस्त गोस्वामीगण अपने अवैध कब्जा हटाते हुए जबरन टीका चन्दन न लगाये और लगाने दें। जो भी व्यक्ति इस आदेश की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*