अब फेसबुक पर भी ब्लू टिक चाहिए तो देना होगा पैसा

ट्विटर के बॉस एलन मस्क के कदम पर चलते हुए फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने भी ‘फ्री फोकट’ की सर्विसेज बंद करने का ऐलान किया है। यानी twitter के बाद अब जिनको भी facebook पर ब्लू टिकचाहिए, उन्हें पैसा देना होगा।

मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने रविवार देर रात फेसबुक पोस्ट के जरिये सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च करने की जानकारी दी। जुकरबर्ग ने लिखा, गुडमार्निंग और न्यू प्रॉडक्ट एनाउंसमेंट ‘इसी हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड सर्विस शुरू कर रहे हैं। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है। इसमें सरकारी पहचान पत्र के जरिए आपको ब्लू टिक मिल जाएगा और अकाउंट वेरिफाई करवा सकेंगे। अकाउंट को एक्सट्रा प्रोटेक्शन मिल सकेगी। यह नई सर्विस प्रामाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए है। मेटा वेरिफाइड वेब पर $11.99/मंथ या iOS पर $14.99/मंथ से स्टार्ट होता है। हम इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में और जल्द ही अन्य देशों में रोल आउट करेंगे।

 

ट्विटर ब्लू टिक दिसंबर, 2022 में लॉन्च किया गया था। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) ने भारत में भी अब सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू कर दी है। भारत में Twitter Blue सर्विस के लिए यूजर को 650 रुपए प्रति महीना भरना होगा। वेब यूजर्स को Twitter Blue के लिए 650 रुपए हर महीने, जबकि मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए प्रति महीने शुल्क देना होगा।

बता दें कि Twitter इस वक्त ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए अपने यूजर्स से हर महीने 8 डॉलर चार्ज करता है। एक वैरिफिकेशन बैज और अन्य फायदे भी इससे मिलते हैं। IOS या Android यूजर्स हर महीने 11 डॉलर रुपए पेड करते हैं। फिलहाल अभी यह सुविधा यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, यूके, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और पुर्तगाल में दी जा रही है। एलन मस्क (Elon Musk) के कंपनी टेकओवर के बाद पिछले साल ही नवंबर में यहकंफर्म किया था कि जल्द ही यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा।

Twitter की तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर भी यूजर्स को पैसे देकर ब्लू वेरिफेशन बैज दिया जा सकता है। इंस्टाग्राम भी अपने नोटेबल यूजर्स को ब्लू टिक वैरिफिकेशन देता है। अब तक इंस्टाग्राम पर यह बैज कंपनी खुद वैरिफिकेशन के बाद देती है, लेकिन अब रिवर्स इंजीनियर Alessandro Paluzzi की तरफ से दिए गए एक कोड के अनुसार पता चला है कि इंस्टाग्राम में बहुत जल्द ब्लू बैज के लिए पेड वेरिफिकेशन फीचर एड कर सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*