अब फटाफट बुक हो जाएगी रेल टिकट, रेलवे ने शुरू की ये सुविधा

ऑटो। भारतीय रेलवे लगातार यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। कोरोनासंकट के दौरान रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखा है। इसके लिए रेलवे ने कई बड़े बदलाव किए हैं। रेलवे ने अब टिकट बुकिंग के लिए हिंदी में भी UTS ऐप की फैसिलिटी पैंसेजर के लिए शुरू कर दी है।

हिंदी भाषा में बुक करें टिकट
रेलवे मंत्रालय की दी गई जानकारी के मुताबिक UTS ऐप के जरिए टिकट रिजर्व करने के लिए अब हिंदी भाषा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे द्वारा विकसित किया गया UTS ऐप अभी तक अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध था, अब इसमें हिंदी भाषा का विकल्प भी जोड़ा गया है। हिंदी भाषी लोगों को इस ऐप के जरिए टिकट बुक करना आसान होगा।

UTS ऐप के बढ़े यूजर्स
रेलवे मिनिस्टरी के मुताबिक UTS ऐप को तकरीबन 1.47 करोड़ लोगों ने इंस्टाल किया है, इसके रजिस्टर्ड यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं। अब यात्री टिकट काउंटर की बजाए मोबाइल से टिकट बुक करना ज्यादा आसान समझते हैं। इसी को देखते हुए रेलवे ने UTS ऐप लॉन्च किया था, जिसकी सुविधाओं में अब विस्तार किया जा रहा है।

UTS मोबाइल ऐप से ऐसे करें बुक टिकट
UTS ऐप मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें.
इसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें.
इसमें अपनी आईडी क्रिएट करें.
इसके बाद UTS ऐप में आपको टिकट बुक करने के दो विकल्प दिखाई देंगे। बुक एंड पेपर (पेपरलेस) और बुक एंड प्रिंट (पेपर) इन दोनों में से किसी एक ऑप्शन को चुनें। इसके पश्चात टिकट बुकिंग की प्रोसेस को शुरू कर सकते हैं। यदि आप पेपरलेस का ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट का प्रिंट निकालने की जरुरत नहीं होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*