नोएडा में भी हवा में उड़ते हुए लजीज व्यंजनों का लुफ्त लें, ऐसे लेंगे मजा

नोएडा। रेस्तरां में लंच या डिनर करना आज की लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा हो गया है. पार्टनर, परिवार और दोस्तों के साथ लोग कुछ समय बिताने के लिए भी रेस्तरां में खाने चले जाते हैं. रेस्तरां का सिलेक्शन भी उसके लजीज खाने, लोकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर को देखकर किया जाता है. आपने अब तक कई तरह के रेस्तरां में खाना खाया होगा लेकिन क्या आपने हवा में उड़ते हुए कभी खाने का लुत्फ उठाया है. अगर नहीं तो इस बार ऐसा ही एडवेंचर करने के लिए तैयार हो जाएं. जी हां, अब नोएडा में भी हवा में उड़ते हुए लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया जा सकता है.

160 फीट की ऊंचाई से नोएडा का नजारा
नोएडा के सेक्टर 38A के गार्डन गैलरिया कैंपस मे फ्लाई डाइनिंग एडवेंचर रेस्तरां की शुरुआत हुई है. इसमें लोगों के लिए 160 फीट ऊपर खाना खाने की व्यवस्था की गई है. इस तरह झूलते हुए भोजन करना हर किसी के लिए एक सपने जैसा है. यह रेस्तरां देखने में भी बहुत खूबसूरत हैं. खासकर रात के समय इसकी लाइटिंग जबरदस्त है. अब दिल्ली- NCR में रहने वाले लोग हवा में तैरते हुए लजीज व्यंजनों का लुफ्त तो उठाएंगे ही साथ ही 160 फीट की ऊंचाई से नोएडा शहर का नजारा भी देख पाएंगे.

एक साथ 24 लोगों के बैठने की जगह
नोएडा के सेक्टर 38A के गार्डन गैलरिया कैंपस मे ‘फ्लाई डाइनिंग एडवेंचर’ नामक इस रेस्तरां में एकसाथ 24 लोगों के बैठने की जगह है. इसके अलावा 4 रेस्तरां कर्मचारी ऊपर हवा में डाइनिंग का काम संभालते हैं. पूरे रेस्तरां को 160 फीट ऊंचाई पर क्रेन के सहारे पहुंचाया जाता है. खाने का मजा ले रहे लोगों को अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीट बेल्ट बांधना पड़ेगा. इसके अलावा खाना परोसने वाले वेटर भी सेफ्टी हारनेस के सहारे मूवमेंट करेंगे.

म्यूजिक की भी व्यवस्था

आपको बता दें कि यह 24 सीट वाली डाइनिंग टेबल पूरी तरह से हवा में रहती है और इस टेबल पर खाने के साथ साथ मॉकटेल भी परोसा जाता है. इसके अलावा इसमें म्यूजिक की भी व्यवस्था की गई है जिसे सुनते हुए आप अपने खाने का मजा ले सकते हैं. यहां पर फोटोग्राफर की भी व्यवस्था की गई है जो आपके रोमांच भरे पल तस्वीरों मे संजोकर आपके अनुभव को यादगार बना देगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*