अजीबोगरीब रिकॉर्ड: संजू सैमसन के आते ही किया ऐसा देखते रह गये लोग, उमेश यादव का रिकॉर्ड रह गया पीछे

पुणे: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की अंतिम एकादश में जगह बनाने के साथ ही दो मैचों के बीच सर्वाधिक मैचों में बाहर रहने का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया. सैमसन ने अपना एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था. इसके बाद उन्हें साढ़े 4 साल तक मौका नहीं मिला. इस बीच भारत ने 73 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और अब जाकर सैमसन को अवसर मिला. इस तरह से भारत की तरफ से दो मैचों के बीच सर्वाधिक मैचों से बाहर रहने वाले खिलाड़ी बन गए.

उमेश यादव का रिकॉर्ड रह गया पीछे
इससे पहले यह रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम पर था जो 2012 से 2018 के बीच 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेले थे. उनके बाद दिनेश कार्तिक (56) और मोहम्मद शमी (43) का नंबर आता है. इस मामले में विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के जो डेनली के नाम पर है जो 2010 से 2018 के बीच 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर रहे थे. इंग्लैंड के ही लियाम प्लंकेट 74 मैचों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

वापसी में नाकाम रहे सैमसन 
संजू सैमसन ने वापसी वाले मैच में पहली ही गेंद पर छक्‍का लगाया लेकिन वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वे दूसरी ही गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए. उन्‍हें वानिंदु हसरंगा ने आउट किया. सैमसन ने जब छक्‍के के साथ खाता खोला था तब टीम इंडिया का डगआउट काफी खुश नजर आया था. कप्‍तान विराट कोहली ने तालियां बजाकर उनका उत्‍साह बढ़ाया था.

78 रन से जीता पुणे टी20 मैचपुणे टी20 में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सलामी बल्‍लेबाज केएल राहुल (54) और शिखर धवन (52) के अर्धशतकों की मदद से 6 विकेट पर 201 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका 15.5 ओवर में 123 रन पर सिमट गई. भारत ने 78 रन से यह मुकाबला जीता और 3 टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. भारत ने अपने घर में लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीती है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*