पुरानी साइकिल दान अभियान बनेगा जिंदगी की रफ्तार, गरीब बच्चों के स्कूल जाने की राह बनेगी आसान

विशेष संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। गरीब परिवारों के बच्चों के लिए स्कूल जाने एवं अन्य जरूरी कार्य के लिए साधन उपलब्ध कराने के लिए पुरानी साइकिल दान अभियान प्रारंभ किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता सतीशचंद्र शर्मा ने अपील करते हुए कहा है कि यदि उनके घरों अनुपयोगी साइकिल रखी है तो वे उन्हें जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसाइटी को दान करे ताकि इन साइकिलों को इन बच्चों के लिए दी जा सके, जिनके पास आर्थिक अभाव के कारण साइकिल नहीं है।

अक्सर लोगों के यहां पर बच्चों के लिए लाई गई साइकिल एक-दो साल के प्रयोग के बाद अनुपयोगी हो जाती है जोकि कबाड़ के रूप में घरों में पड़ी रहती है। सभी लोग इस मुहिम में शामिल हो अगर आपके पास साइकिल नहीं है और आप इस मुहिम से जुड़ना चाहते है तो आप इन पुरानी साइकिल को मरम्मत करने एवं पंप आदि खरीदवाने में सहयोग कर सकते है। आपके द्वारा प्रदत्त साइकिल जरूरतमंद बच्चों एवं परिवारों तक पहुंचाने का साक्ष्य दानदाता को शेयर किया जाएगा आपके सहयोग से बच्चों के साइकिल के सपने पूरे होंगे। उनकी स्कूल जाने की राह आसान बनेगी। बच्चों की यह साइकिल मिल जाएगी तो उनकी जिंदगी में रफ्तार आ जाएगी। दान करने के लिए जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसाइटी के मोबाइल नंबर 9808 39387 पर संपर्क कर सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*