OMG! वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की हार से सदमे में ये शख्स, 46 दिन बाद बिस्तर से उतरा

14 जुलाई 2019 को मेजबान इंग्लैंड  लॉर्ड्स  में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल  में न्यूजीलैंड  के खिलाफ सुपरओवर में जीत दर्ज कर वर्ल्ड चैंपियन बना था.

खेलों में अपनी पसंदीदा टीमों से लगाव होना नई बात नहीं है. यादी कीजिए जब 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में वीरेंद्र सहवाग  के हाथों एक ही ओवर में लगातार पांच चौके खाने वाले उमर गुल  के एक प्रशंसक ने आत्महत्या कर ली थी. आईसीसी टूर्नामेंटों में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद कई भारतीय प्रशंसक भी ऐसा या ऐसा करने की कोशिश कई बार कर चुके हैं. अब 14 जुलाई 2019 को मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड  के बीच लॉर्ड्स में हुए वर्ल्ड कप फाइनल  को लेकर भी ऐसी ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रहीं हैं.

2019 का वर्ल्ड कप फाइनल कई मायनों में बेहद खास था. ये ऐसा मुकाबला था, जिसने क्रिकेटप्रेमियों के रोंगटे खड़े कर दिए ‌थे. न्यूजीलैंड ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम भी 241 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद मैच सुपरओवर में गया जहां इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 15 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी 15 रन बना लिए. लेकिन फाइनल में ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया.

मगर इस फाइनल के बाद न्यूजीलैंड के एक शख्स सदमे में चला गया. 14 जुलाई को हुए फाइनल के बाद से वह 46 दिन तक बिस्तर से नहीं उतरा. जी हां, ये सच है. न्यूजीलैंड के 31 साल के जेफ्री ट्विग 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के 46 दिन बाद पहली बार बिस्तर से नीचे उतरे हैं. स्‍थानीय लोगों के अनुसार, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ट्विग सो गए थे. जेफ्री की पत्नी लुइसा के अनुसार, आमतौर पर जेफ्री सुबह 5 बजे उठ जाते हैं, लेकिन 15 जुलाई को ऐसा नहीं हुआ. मैंने जाकर देखा तो वो सोए हुए थे और कराह रहे थे. न्यूजीलैंड की हार के बाद ऐसा स्वाभाविक समझकर मैंने खास ध्यान नहीं दिया. मगर जब इसी अवस्‍था में उन्हें पांच दिन हो गए तो हमें बेहद चिंता हो गई. इस दौरान लुइसा पति जेफ्री को नली के जरिये खाना खिलाती रहीं. यहां तक कि वे न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के पास तक पहुंच गईं ताकि उनकी मदद से जेफ्री को इन हालात से बाहर निकाला जा सके.

cricket, icc world cup 2019, new zealand vs england, lords, world cup final, क्रिकेट, न्यूजीलैंड वस इंग्लैंड, आईसीसी, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019, लॉर्ड्स, वर्ल्ड कप फाइनल

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल के सुपरओवर में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल आखिरी गेंद पर रनआउट हो गए थे. (फाइल फोटो)


गुप्टिल पहुंच गए जेफ्री को जगाने तो चिल्ला पड़ा वो शख्स
पत्नी लुइसा की कोशिशों के बाद न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल  जेफ्री को बिस्तर से उतारने और दुनिया का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करनेउनके घर पहुंच गए. मगर जैसे ही जेफ्री ने गुप्टिल को अपने पास देखा, उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दीं और गुप्टिल पर चिल्लाने लगे कि मैं इस इंसान को देखना नहीं चाहता. इसके बाद अपने पति को सामान्य जिंदगी में वापस लाने के लिए लुइसा ने क्रिकेट से जुड़ी हर चीज को घर से हटा दिया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*