अहोई अष्टमी पर राधाकुंड में कल लगेगी डुबकी

संवाददाता
राधाकुंड (मथुरा)। गिरिराज महाराज की 21 कोस की परिक्रमा में स्थित राधाकुंड में दो दिवसीय अहोई अष्टमी मेला का मुख्य स्नान 28 अक्टूबर की मध्य रात को होगा। राधाकुंड के चारों ओर एवं परिक्रमा मार्ग में विद्युत की रंग बिरंगी झालरों से विशेष सजावट की गई है। रोशनी के लिए एलईडी लाइट लगाई गई हैं। दो स्वागत द्वार बनाए गए हैं। गहरे पानी में श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिए घाटों पर सपोर्ट बल्ली लगाई हैं। विशेष गोताखोरों की टीम व नाव लगाई गई है।ं एक दर्जन से अधिक 15 सीसीटीवी कैमरे मेला क्षेत्र में नजर रखेंगे। मान्यता है कि संतान पाने की इच्छा रखने वालों के लिए अहोई अष्टमी पर राधाकुंड में डुबकी लगाने से मनोकामना पूर्ण होता है। इसलिए बड़ी संख्या में पति-पत्नी एक साथ यहां आकर डुबकी लगाने के लिए पहुंचने लगे हैं। डीएम नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर अहोई अष्टमी मेला में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई है। मेला क्षेत्र को एक जोन व तीन सेक्टरों में बांटा गया है। मेला प्रभारी गोवर्धन के एसडीएम अजय कुमार सिंह मेला क्षेत्र पर नजर बनाए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*