नवरात्रि के अंतिम दिन ब्रज के घर—घर हुआ कन्या लांगुरों का पूजन

जगह जगह आयोजित हुए जगराता, देवी भजनों पर जमकर थिरके भक्त

मथुरा। नवरात्रि पर्व के अंतिम दिन नवमी ति​थी को ब्रज के घर—घर में कन्याओं व लांगुरों का पूजन करके उनको प्रसाद ग्रहण कराया। देवी भक्तों ने दक्षिणा व वस्त्र देकर अपना व्रत खोला। जगह जगह मां के रात्रि जागरणों का भी आयोजन हुआ। जिनमें भक्त मां की भेंटों पर जमकर थिरके।


ब्रज के मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, सौंख, मगोर्रा, ओल, बरसाना, नंदगांव, कोसीकलां, छाता, चौमुहां, छटीकरा, टाउनशिप, बरारी, फरह, गोकुल, महावन, बल्देव, जमुनापार, राया, मांट, नौहझील, सुरीर आदि गांव कस्बों में घर—घर देवी भक्तों ने मां की ज्योति जलाई अग्यारी अर्पित करके देवी मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। जगह जगह मां के रात्रि जागरणों का भी आयोजन हुआ। भजनों को सुनकर भक्त आनंदित हो उठे।
महामाया देवी जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा मां शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में महामाया देवी मन्दिर में जागरण का आयोजन किया। जागरण देखने के लिए श्रद्धालु मंदिर पर बढ़- चढ़कर जागरण सुनने पहुंचे। भजन गायक कलाकारों द्वारा गाए जा रहे भजनों पर श्रद्धालु झुमते हुए नजर आए। दूसरी ओर भक्त मंडल द्वारा मुर्गा फाटक पर जागरण का आयोजन किया गया। माता रानी का जगराते के दौरान माता रानी का भव्य और विशाल सजा दरबार सजाया गया। जागरण कलाकारों ने माता रानी की सुंदर-सुंदर भेंट प्रस्तुत करके भक्तों को भार विभोर कर दिया। जिनकी धुनों पर भक्त पूरी रात्रि भर थिरकते रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*