डेढ़ रूपए के शेयर ने 20 साल में बना दिया 6.5 करोड़ रूपए का मालिक

नई दिल्ली। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक अगर किसी कंपनी के पास मजबूत व्यापार मॉडल और मार्केट में बने रहने के सभी बेस‍िक पर ईमानदारी से काम कर रहा है तो वो लंबी रेस का घोड़ा बन सकता है। ऐसे में निवेशकों को सलाी दी जाती है कि वो स्‍टॉक को चुनते समय कंपनी के बिजनेस मॉडल और संभावित लाभ कमाने की क्षमता को देखें। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के अनुसार, शेयर में निवेश करने के बाद धैर्य रखना जरूरी है। यही सब्र आने वाले सालों में निवेशक को करोड़पत‍ि भी बना सकता है।

अगर इस बात पर किसी को यकीन नहीं है तो आरती इंडस्‍ट्रीज का शेयर इसका बेहतरीन उदाहरण है। यह केमिकल स्टॉक उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, जो सालों से अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। एनएसई पर 28 नवंबर 2001 को यह स्टॉक 1.51 रुपए पर बंद हुआ था। जोक‍ि 18 नवंबर 2021 को नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 972.20 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। इस अवध‍ि के दौरान इस शेयर ने निवेशकों को लगभग 650 गुना का रिटर्न दिया है।

आरती इंडस्‍ट्रीज के शेयर प्राइस हिस्‍ट्री के अनुसार, पिछले एक महीने से बिकवाली के दबाव में है। पिछले एक महीने में, आरती इंडस्ट्रीज के शेयर लगभग 1021 रुपए से गिरकर 972.20 रुपए प्रति शेयर स्तर पर आ गए हैं, इस अवधि में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले 6 महीनों में, आरती इंडस्ट्रीज के शेयर लगभग 832 रुपए से बढ़कर 972.20 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गए हैं, इस अवधि में लगभग 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। अगर बात मौजूदा साल की करें तो यह स्टॉक लगभग 630 रुपए से 972.20 रुपए के स्तर पर आया है, इस दौरान कंपनी के शेयरों में 55 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

अगर बात बीते एक साल की करें तो कंपनी ने नि‍वेशकों को 71 फीसदी का रिटर्न दिया है। करीब एक साल पहले का शेयर 567 रुपए पर था। पिछले 5 वर्षों में, आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है क्योंकि यह 181.28 रुपए से 972.20 रुपए प्रत‍ि शेयर पर आ गया है। इस अवधि में लगभग 435 फीसदी की तेजी देखने को मि‍ली है। इसी तरह, पिछले 20 वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 1.51 रुपए से बढ़कर 972.20 रुपए पर आ गए हैं, जिससे इस अवधि में लगभग 65,000 प्रतिशत का फीसदी का रिटर्न मिला है।

आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश करने वाले करोड़पत‍ि बन चुके हैं। कंपनी के शेयर प्राइस हिस्‍ट्री से संकेत लेते हुए अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्‍यू आज 95,000 रुपए हो गई होती। वहीं 6 महीने पहले 1 लाख का निवेश किया होता, तो वो आज 1.16 लाख रुपए हो जाते। उक साल पहले एक लाख रुपए का निवेश 1.71 लाख रुपए हो गया होता। इसी तरह, 5 साल पहले किया गया एक लाख रुपए के निवेश की वैल्‍यू आज 5.35 रुपए हो गई है। अगर निवेशक ने 20 साल पहले आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 6.50 करोड़ रुपए हो गई होती।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*