उफ.. आगरा के जगदीशपुरा थाने में चोरी, 25 लाख रुपये समेत दो पिस्टल चुरा ले गए चोर

मुकेश वर्मा
आगरा।उफ.. अब थाने के माल खाने से लाखों रुपये नकदी और दो पिस्टलों की चोरी। यकीन नहीं होता लेकिन यह सच है। चोरों ने अब थाने के माल खाने को निशाना बना डाला। अपने हाथ की सफाई दिखाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचवा दिया। इस घटना की खबर के बाद एडीजी राजीव कृष्ण ने थाना प्रभारी निरीक्षक, नाइट अफसर समेत छह पुलिसकर्मियों को  निलंबित कर दिया है। जानकारी मिली है कि थाना जगदीशपुरा के मालखाने का बाबू रविवार की सुबह  चाय पीने के लिए गया था। उसके लौटकर आने पर मालखाने में सामान अस्त-व्यस्त दिखाई दिया। उसने  इसकी सूचना उसने अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर थाने में खलबली मच गई। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।  एसएसपी मुनिराज और एसपी सिटी विकास कुमार पहुंचे। उन्होंने मालखाने का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक और श्वान दस्ता भी बुलाया गया। फॉरेंसिक की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए।

एसएसपी का कहना है कि थाने के दो गेट हैं। एक गेट बोदला-लोहामंडी के रास्ते पर भी है। आशंका व्यक्त की  जा रही है कि चोर उस दरवाजे से अंदर आया और मालखाने का जंगला तोड़कर अंदर घुसा। मालखाने से 25 लाख रुपये चोरी हुए हैं। ॉ
उधर, जानकार यह भी बता रहे हैं कि चोर दो पिस्टल भी ले गए हैं। एडीजी राजीव कृष्ण ने लापरवाही के मामले में बड़ी कार्रवाई की। थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी, नाइट अफसर, माल थाना प्रभारी और रात में ड्यूटी पर तैनात तीन मुंशी को निलंबित किया गया है। एडीजी का कहना है कि मालखाने के पीछे के रास्ते से चोर अंदर घुसकर आए। उन्होंने दरवाजा और खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। मालखाने में बक्से के अंदर नगदी रखी थी। उसका ताला तोड़कर रुपयों को निकाला गया है। टीमें लगी हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*