EVM मुद्दा: एकजुट हुआ विपक्ष, चुनाव आयोग के सामने उठाएंगे मुद्दा

नई दिल्ली। ईवीएम के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने शुक्रवार को दिल्ली में एक बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, शरद यादव, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा, द्रमुक की कनिमोई, सीपीआई नेता डी राजा, सीपीएम के मोहम्मद सलीम, आजेडी नेता मनोज झा, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी शामिल हुए।
कॉन्सटीट्यूशन क्लब में विपक्ष के नेताओं की मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश का ईवीएम में विश्वास नहीं है, हमारी इसको लेकर शंकाएं हैं और इन सब चीजों को लेकर हम सब सोमवार शाम साढ़े पांच बजे चुनाव आयोग से इस बाबत मुलाकात करेंगे। मुलाकात में कागज से बने मतपत्रों का फिर से इस्तेमाल शुरू करने की मांग की जाएगी। बैठक में शामिल कई विपक्षी नेताओं का मत था कि महज दो-तीन देशों में चुनाव के दौरान ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए कागज के बने मतपत्र का इस्तेमाल फिर से किया जाए। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष ने रोजगार, कृषि, संस्थाओं पर सरकार के हमले और राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार के मुद्दों पर विचार किया। हम इन समस्याओं का हल निकालने के लिए आपस में मिलते रहेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*