कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में दिखी विपक्षी एकता

नई दिल्ली। कर्नाटक में आज जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार का गठन हो गया है। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के नए सीएम बन गए है। राज्यपाल ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई। वहीं कांग्रेस के जी. परमेश्वर ने कर्नाटक के डेप्युटी सीएम के रूप में शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मायावती, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी समेत कई विपक्षी दलों के नेता एक साथ हाथ उठाते नज़र आए। इस शपथ ग्रहण समारोह में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, केरल के सीएम पिनराई विजयन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस समारोह में शामिल हुए। वहीं शपथ ग्रहण समारोह के बहाने पहली बार मायावती और अखिलेश यादव भी एक मंच पर दिखे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*