राधाष्टमी मेला प्रोग्रेस रिपोर्ट पर नाराजगी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन व ईओ को शिथिलता पर मिली लताड़

यूनिक समय, बरसाना (मथुरा)। राधाष्टमी मेला की व्यवस्थाओं की तैयारियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट के दौरान पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन व नगर पंचायत के ईओ  को कार्य मे शिथिलता बरतने पर यूपी के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने लताड़ लगाई। साथ ही चेतावनी दी कि व्यवस्थाओं म लापरवाई बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के लिए 31 अगस्त तक कार्य पूरा करने की सीमा तय कर दी है। मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने व्यवस्था के लिए सुझाव भी दिए।
ज्ञात रहे कि तीन व चार सितम्बर को मनाये जाने वाले राधाष्टमी मेला में की तैयारियों को परखने के लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी विभागों के अधिकारियों व ग्रामीणों की मीटिंग आहूत की। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण ने शिरकत की। मीटिंग के दौरान मंत्री ने मेला व्यवस्थाओं के लिए सुझाव दिए। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सनसवीर सिंह से सड़कों को गड्डामुक्त करने की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी, तो इस पर एक्सईएन, मंत्री व डीएम को धता बताने लगे। इस पर ग्रामीणों के द्वारा कोसी रोड पर सुरवारी गांव पर एक दशक से टूटी सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की तो एक्सईएन एक लाइन चालू करने की बात कहकर वन विभाग के ऊपर अवरोध डालने की बात कहने लगे। इस पर मंत्री नाराज हो गए हो एक्सईएन को लताड़ते हुए कहा कि मेला की व्यवस्था सही ढंग से नहीं कर सकते हो तो अपना ट्रांसफर करा लें। वहीं नगर पंचायत बरसाना की ईओ पूजा सिंह द्वारा पार्किंग स्थलों की लाइटिंग व्यवस्था की सही जानकारी नहीं देने पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मेला व्यवस्था में शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

ड्यूटी के दौरान पुलिस शालीनता बरते: एसएसपी
बरसाना (मथुरा)। मीटिंग के दौरान बैरियरों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को शालीनता बरतनी होगी। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मेले के दौरान सभी कर्मचारियों को ड्यूटी चार्ट उपलब्ध कराना होगा। रोडवेज की बसों के ड्राइवर बसों को सड़क पर आडी तिरछी खड़ी कर देते हैं, जिसके कारण जाम की स्थिति हो जाती है। रोडवेज के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गाड़ियां रोड पर खड़ी न करें। राधाष्टमी मेला में बरसाना के रोड वन-वे रहेंगे। उन्होंने बुजुर्ग गर्भवती महिला भीड़ में न आने की अपील की।

अगली राधाष्टमी पर सीएम को बुलाया जाएगा
बरसाना (मथुरा)। यूपी के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा रंगोत्सव की तरह राधाष्टमी को विश्व पटल पर विख्यात किया जायेगा। सभी ब्रजवासियों को श्रद्धालुओं का सम्मान करना चाहिए। मेला प्रबंध में नगर वासियों को भी सहयोग करना चाहिए। अगली राधाष्टमी पर मुख्यमंत्री को बुलाया जाएगा।
साफ सफाई का उदाहरण कुम्भ का दिया। कुम्भ की तरह सफाई होनी चाहिए। पुलिस का व्यवहार मृदुल होना चाहिए। मेले में ठगी करने वाले रोकने होंगे।

मंत्री ने विधायक निधि से चार लाख रुपये दिए
बरसाना (मथुरा)। राधाष्टमी मेला की व्यवस्थाओं के लिए गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने नगर पंचायत के पास पैसे की कमी देखते हुए लाइट, एलईडी स्क्रीन व सीसीटीवी कैमरों के लिए चार लाख का रुपया विधायक निधि से देने का वादा किया।

नगर पंचायत की ये होंगी व्यवस्था
बरसाना। मेला के दौरान साफ सफाई के लिए 330 सफाईकर्मी लगाए जाएंगे। पेयजल के लिए 24 पानी के टैंकर 25 मोबाइल टॉयलेट व पार्किंग एवं बैरियर की व्यवस्था नगर पंचायत  द्वारा की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग लगाएगा 11 शिविर
बरसाना (मथुरा)। स्वास्थ्य विभाग 36 डॉक्टरों के आठ स्वास्थ्य शिविर व 10 एम्बुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध कराएगा। स्वास्थ्य शिविरों में सभी तरह की दवाई उपलब्ध रहंेगी।

कस्बे व परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटेंगे
बरसाना। मीटिंग के दौरान ग्रामीणों के द्वारा परिक्रमा मार्ग व कस्बे की सड़कों पर दुकानदारों, खोके वालों व ढकेल वालों के अतिक्रमण को हटाने की जिम्मेदारी एसडीएम व सीओ को सौंपी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*