पाकिस्तान: इतिहास में सबसे महंगा हुआ सोना, 10 ग्राम का भाव 1,10,800 रूपये!

नई दिल्ली। पाकिस्तान में सोने का भाव अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी के मुताबिक, बुधवार को घरेलू बाजार में सोने का भाव 1,600 रुपये (पाकिस्तानी रुपया) बढ़कर 1,10,800 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) पहुंच गया। 1 दिसंबर 2020 को सोने का भाव 1,09,200 रुपये प्रति तोला के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। सोने की कीमतों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अब पाकिस्तान में सोना खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं रह गई है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत बढ़ी हैं, जिसके कारण पाकिस्तान में भी यह महंगा हुआ है।

कराची सर्राफा एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 87,077 रुपये थी। 10 ग्राम सोने की कीमत 1,372 रुपये बढ़कर 94,993 रुपए हो गई। मंगलवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 93,621 रुपये थी. हालांकि, पाकिस्तान में प्रति तोला और 10 ग्राम चांदी कीमत 1200 रुपये और 1028.80 रुपये पर स्थिर रही। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमत 30 डॉलर बढ़कर 1831 डॉलर प्रति औंस रही।

भारत में सोने का भाव
भारत की बात करें तो देश में 10 ग्राम सोने का भाव 49,189 रुपये है। सोने की कीमतों में गिरावट दिख रही है क्योंकि माना जा रहा है 2021 में वैश्विक अर्थव्यवस्था निश्चित रूप पटरी पर लौट आएगी। कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली दवा कंपनियों ने कोविड 9 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। इन कारणों से निवेशक सेफ हेवन माने जाने वाले इस धातू में निवेश करने की बजाय इक्विटी की ओर जा रहे हैं।

महंगाई से बेहाल पाकिस्तान
पाकिस्तानी स्टेट बैंक (SBP) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020 में पाकिस्तान ने दुनिया में सबसे ज्यादा मुद्रास्फीति देखी है। ब्याज दर बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पाकिस्तान ने न केवल विकसित अर्थव्यवस्थाओं बल्कि भारत, चीन, बांग्लादेश और नेपाल जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भी सबसे बड़ी मुद्रास्फीति दर्ज की है। खाने-पीने की चीजें महंगी हैं। तेल के दाम बढ़े हुए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*