पाक को मिला भारत द्वारा मार गिराए गए एफ-16 का मलबा

नई दिल्ली। भारतीय सीमा में दाखिल होने के साथ ही पाकिस्तान की वायुसेना को कड़ा जवाब मिला। भले ही हमारा एक विमान उसकी सीमा में जा गिरा हो और पायलट अभिनंद पकड़े गए हों, लेकिन इससे पहले उन्होंने पाकिस्तानी विमान को मार गिराया था। हालांकि पाक सेना से लेकर वहां की मीडिया इस बात को नकारती रही, लेकिन अब उसका सबूत भी सामने आ गया है।
पाकिस्तान सेना के अधिकारी सामने आकर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कह रहे थे कि उन्होंने दो विमानों को मार गिराया और एक घायल पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक को पकड़ लिया गया। लेकिन भारत ने साफ कहा कि उसका एक मिग नष्‍ट हुआ है और एक पायलट अभिनंद लापता है, जो पाक के कब्जे में है। तब जाकर पाकिस्तान की नींद टूटी और उसको पता चला कि जिस दूसरे भारतीय विमान को मारने की वह बात कर रहे हैं, वह भारत का नहीं बल्कि खुद उसका है, जिसको हमारे बहादुर अभिनंदन ने मार गिराया।
भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्तान ने वही पुराना राग अलापा, और कह दिया कि हमारा कोई विमान नहीं गिराया गया। लेकिन पायलट पर पाकिस्तान के दावों ने उसके अपने ही झूठ ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे वह अपने ही जाल में फंसता नजर आया। पाकिस्तान जो लगातार दावा कर रहा था कि उसने भारत के दो पायलटों को अपनी हिरासत में लिया है। दरअसल उसमें एक घायल पायलट उसका ही था, जिसे वह अस्पताल में भर्ती करने का दावा कर रहा था। यही कारण रहा कि अपने बयान के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान को सफाई जारी करनी पड़ी कि भारत का सिर्फ एक ही कमांडर हमारे हिरासत में है।
दरअसल, बुधवार को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान एयर फोर्स के तीन विमानों (F-19) ने सीमा उल्लंघन किया। पाकिस्तान की करतूत से वाकिफ अलर्ट पर चल रही भारतीय वायुसेना ने तुरंत उसे जवाब दिया और उसका विमान ध्वस्त कर बाकियों को भागने पर मजबूर कर दिया, लेकिन पाकिस्तान दावे कर रहा है कि जिस एफ-19 विमान को गिराने की बात भारत कह रहा है वह इस ऑपरेशन का हिस्सा ही नहीं था। दूसरी तरफ पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता समेत प्रधानमंत्री इमरान खान ने मीडिया ब्रीफिंग में यह बताया कि उनकी वायुसेना ने भारत के दो विमान (मिग-21) मार गिराए। इसके साथ ही पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने भारत के दो पायलट को अपनी हिरासत में लेने का भी दावा किया, लेकिन बाद में वह इससे पलट गए। अपने वीडियो संदेश के बाद आसिफ गफूर ने एक ट्वीट किया और बताया कि उनकी हिरासत में सिर्फ एक भारतीय पायलट है, जबकि कुछ घंटे पहले ही उन्होंने दो भारतीय पायलट गिरफ्तार करने का दावा किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*