मथुरा में दहशत: फरह से 30 और सुखदेव नगर से 14 लोग पकड़े, जांच शुरू

मथुरा समेत 18 जिलों में 157 लोगों की तलाश
निजामुद्दीन मरकज में जमात, यूपी में कोरोना की दहशत
दो लोग मथुरा के भी थे जमात में, कहां हैं दोनों
फरह क्षेत्र से एक संप्रदाय के तीस, और मथुरा के सुखदेव नगर से लोग पकड़े
आगरा/लखनऊ/मथुरा। निजामुद्दीन मरकज (नई दिल्ली) से कोरोना के 24 लोग पॉजीटिव एवं 250 संदिग्ध लोगों के मिलने खबर से यूपी एलर्ट हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद का दौरा कर लखनऊ लौट आए। इस कारण मेरठ और आगरा का दौरा रद्द हो गये। मुख्यमंत्री को यह रिपोर्ट मिली कि निजामुद्दीन मरकज से करीब 157 लोग यूपी के 18 जिलों में पहुंच गए। इनमें मथुरा के दो लोग भी शामिल बताए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पहुंचकर अपने आवास पर हाईलेबिल की बैठक की। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक (कानून व्यवस्था) अजय शंकर शर्मा ने बैठक मथुरा समेत 18 जिलों के कप्तानों से 157 लोगों के बारे में रिपोर्ट मांगी। मुख्यमंत्री ने निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में शामिल होकर यूपी में आए लोगों की तेजी से तलाश करने पर जोर दिया। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन ने बताया कि निजामुद्दीन मरकज में मिले संदिग्ध लोगों में से करीब 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
उधर, फरह थाना प्रभारी शेर सिंह की अगुवाई ओल पुलिस चौकी प्रभारी संदीप सिंह ने सूचना के आधार पर ओल कसबा स्थित तीन धार्मिक स्थलों से एक संप्रदाय के तीस लोगों को पकड़ा है। सभी कैराना (शामली) के बताए गए हैं। सुखदेव नगर हैण्डपंप वाली गली में पुलिस ने 14 लोगों को पकड़ा। सभी की जांच कराई गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*