संसद: अडानी के शेयरों में Good News के बीच कांग्रेस—बीजेपी में तू-तू, मैं-मैं !

नई दिल्ली। बजट सत्र के दौरान गौतम अडानी का मामला लगातार तूल पकड़े हुए है। इस मुद्दे को लेकर एक भी दिन लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही नहीं हो पाई। विपक्ष इस मामले की जांच ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटीकराने पर अड़ी है। कांग्रेस ने 6 फरवरी को देशव्यापी आंदोलन किया था। वहीं, सदन में भी सरकार के खिलाफ लगातार आक्रामक है। इस बीच अडानी के शेयरों में फिर उछाल देखने को मिल रहा है। अडानी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में जारी गिरावट पर अब विराम लग गया है। यही नहीं, अडानी पोर्ट और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 20 प्रतिशत तक उछाल आ गया है। बता दें कि 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर लगातार गिरे थे।

हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बाद में राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तके लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अडानी मुद्दे पर विस्तृत चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत LIC, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार में मूल्य खोने वाली कंपनियों में निवेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए व्यवसाय निलंबन का नोटिस दिया है।

जब भी राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है, तो सबसे पहला काम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद चर्चा करनी होती है। पहले आप धन्यवाद चर्चा करो फिर आपको जो चर्चा करनी है करो लेकिन आप सदन चलने ही नहीं देते और कहते हैं कि सरकार उत्तर नहीं देती-केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, सदन के बाहर बोले

ये सत्तारूढ़ पार्टी जो आज ज्ञान दे रही है, जब वे लोग विपक्ष में थे तो सदन को ठप्प करने में माहिर थे। इनके दिग्गज नेता अरूण जेटली और सुषमा स्वराज कहते थे कि सदन को ठप्प करना लोकतंत्र का हिस्सा है। हम मुद्दे पर बात कर रहे हैं, JPC पहले भी हो चुका है। मुझे लगता है कि ममता बनर्जी और अडानी के अच्छे रिश्ते हैं क्योंकि बंगाल में ताजपुर नामक एक पोर्ट बन रहा है। अडानी और मोदी जी के साथ ममता जी के रिश्ते में बदलाव आया है, इसलिए वे आजकल मोदी जी के खिलाफ भी कुछ नहीं बोलती-कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी सदन के बाहर बोले

प्रश्न हमारे नियंत्रण वाले संगठन की विश्वसनीयता का है इसलिए मैंने सेबी के अध्यक्ष को खत लिखा है और कहा कि हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में जो आरोप लगाए हैं वो सही हैं या गलत उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए-कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी सदन के बाहर बोले

इससे पहले 6 फरवरी को हंगामे के चलते दोपहर 2 बजे जब लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी। लेकिन जब फिर कार्यवाही शुरू हुई, तो अडानी मामले को लेकर विपक्ष ने हंगामा जारी रखा। विपक्षी सांसदों की नारेबाजी और हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही 7 फरवरी सुबह 11 बजे तके लिए स्थगित करनी पड़ी थी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बयान दे चुके हैं कि जो उद्योगपति(अडानी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी हैं, उनको कुछ बोलना चाहिए, नहीं तो देश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो जाएगी। इस मुद्दे(अडानी स्टॉक क्रैश) को सदन में चर्चा में लाएंगे और जो कमियां हैं वो हम सरकार को बताएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*