ब्रेकिंग न्यूज: लापता विमान AN-32 का मलबा वायुसेना को मिला, 13 लोग थे सवार!

नई दिल्ली। वायुसेना को मिला AN-32 का मलबा, 13 लोग थे सवार वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस इलाके में खोज की जा रही थी वहां An32 का मलबे को 16 किलोमीटर उत्तर में लगभग 12000 फीट की ऊंचाई पर देखा गया।

असम के जोरहाट हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले AN32 के टुकड़े मिले हैं. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार विमान के कुछ हिस्सों का टुकड़ा जहां मिला है वह अरुणाचल प्रदेश में एएन -32 विमान के उड़ान वाली जगह से 15-20 किलोमीटर उत्तर में है. भारतीय वायु सेना (IAF) हेलिकॉप्टर दल इस मिशन में शामिल थे।

वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस इलाके में खोज की जा रही थी वहां IAF Mi-17 हेलीकॉप्टर द्वारा अनुमानित An32 का मलबे को आज 16 किलोमीटर उत्तर में लगभग 12000 फीट की ऊंचाई पर देखा गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*