बिहार का बाहुबली MLA पर है हत्या, रेप जैसे 53 मामले, अब AK-47 मिलने पर कसा शिकंजा

नई दिल्ली। बिहार की सियासत में पिछले कई वर्षों से बाहुबल और अपराध का खासा बोलबाला रहा है। बात जब विधायक अनंत सिंह की आती है, तो इनके नाम के साथ ही पहचान के तौर पर ‘बाहुबली’ और राजनेता जैसे शब्द जुड़ जाते हैं. बिहार के इस विधायक के किस्से भी नाम की तरह ही अनंत हैं. यानी एक से बढ़ कर एक किस्से.

Anant Singh

बात चाहे अपराध जगत की हो, सोनपुर  के मेले में सबसे महंगा घोड़ा खरीदने और रेस जीतने की या कोई विवादास्पद बयान की… अनंत सिंह हमेशा खबरों में बने रहते हैं. इलाके में ‘छोटे सरकार’ के नाम से चर्चित बिहार के इस बाहुबली का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार इनके पैतृक घर पर बिहार पुलिस ने छापेमारी की है, जिसमें AK-47 और ग्रेनेड बरामद हुआ है.

घर से बरामद हुआ AK-47
शुक्रवार को निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के नदावां गांव स्थित पैतृक घर पर पुलिस ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में प्रतिबंधित AK-47 बरामद हुआ. इस मामले में उनपर एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है. इससे पहले हत्या की सुपारी दिए जाने के आरोप में ऑडियो वायरल होने के मामले में विधायक का टेस्ट करवाया गया था. जिसकी रिपोर्ट का इंतजार पुलिस टीम कर रही है. अब हथियार मिलने से विधायक की मुश्किलें अब और भी बढ़ गई हैं.

53 मामले हैं अनंत सिंह पर
अनंत सिंह पर अपराध से जुड़े मामलों की फेरहिस्त काफी लंबी है. हत्या की साजिश रचने के इस केस को जोड़ लें तो उन पर अभी तक अपराध के 53 अलग-अलग मामले दर्ज हैं. न्यूज 18 बता रहा है आपको अनंत सिंह और उनसे जुड़े आपराधिक मामलों के बारे में

अपराध जगत से अनंत का रिश्ता कई दशक पुराना रहा है. कहा जाता है अनंत सिंह ने 12 साल की उम्र में हत्या की पहली घटना को अंजाम दिया तो इसके बाद उन्होंने मुड़ कर कभी पीछे नहीं देखा. पहले वो जुर्म की दुनिया के बादशाह बने और फिर राजनीति में एंट्री ली. अनंत सिंह पर हत्या, अपहरण और बलात्कार जैसे संगीन मामलों में कई केस दर्ज हैं.

रेप से लेकर हत्या तक के मामले
अनंत सिंह की छवि दबंग और बाहुबली की है, लेकिन उन पर रेप जैसे संगीन आरोप भी लगे हैं. 2007 में उन पर एक महिला से बलात्कार और उसकी हत्या का आरोप लगा था. 2013 में पटना के पाटलिपुत्रा कॉलोनी में जबरन कब्जा का आरोप लगा तो साल 2015 में पूर्व CM मांझी ने अनंत सिंह पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया.

सिर्फ 2015 में दर्ज हुए थे 30 मामले
‘छोटे सरकार’ पर NTPC में मैन पावर की आपूर्ति के ठेके में घोटाले का भी आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2007 तक अनंत सिंह पर कुल 23 मामले दर्ज थे, वहीं अकेले साल 2015 में अनंत सिंह के खिलाफ 30 मामले दर्ज हुए. अनंत सिंह की क्राइम ‘कुंडली’ को खंगालें तो उन पर हत्या के 5 केस, हत्या की कोशिश के 6 केस, डकैती के 2 केस और अपहरण के 2 केस दर्ज हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*