नोट छूने से बच रहे हैं लोग, डिजिटल पेमेंट में आई अचानक उछाल

कोरोना वायरस के मामले देश में भी मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों में भी इसका खौफ लगातार बढ़ रहा है। डर की वजह से लोग अब नोट भी इस्तेमाल कम कर रहे हैं। क्योंकि एक नोट कितना हाथों में जाता है इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। इससे बचाव के लिये डिजिटल पेमेंट में बढ़ोत्तरी हो रही है।

Paytm ने एक बयान में कहा है कि डिजिटल भुगतान में बड़े पैमाने पर उछाल आया है, क्योंकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं और वह घर से बाहर निकलने और नकदी को छूने से बच रहे हैं।

कितने गुना बढ़ा डिजिटल पेमेंट

पेटीएम के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम नियमित दिनों की तुलना में डिजिटल भुगतान में 20 फीसदी की वृद्धि देख रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*